Advertisement Carousel
    0Shares

    68 वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में महफूज अली करेगा छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व

    बिलासपुर। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा दिल्ली में 68 वीं राष्ट्रिय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 09 दिसंबर से लेकर 15 दिसंबर 2024 तक आयोजित है। 17 वर्ष बालक वर्ग “कराते खेल” में बिलासपुर जिले से एक मात्र मेहफूज अली पिता श्री नौशाद अली राज्य का प्रतिनिधित्व करने दिल्ली जा रहे हैं। मेहफूज विगत 8 वर्षो से कराते खेल का अभ्यास कोच श्री खेत्रो महानंद से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं और स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय शालेय कराते प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का लगातार तीन बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। कराते संघ के द्वारा आयोजित पांच बार ओपन राष्ट्रिय कराते प्रतियोगिता व एक बार ओपन इंटरनेशनल में भी गोल्ड पदक जीत चुके हैं। छत्तीसगढ़ की टीम कल गुरुवार की दोपहर में छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से दिल्ली रवाना होंगे। इस नई उपलब्धि पर कराते कोच श्री खेत्रो महानंद,जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष श्री पंकज तिवारी,प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री इरशाद अली,डॉ.गिरीराज,श्री हरी शंकर साहू,जोहन प्रसाद,गणेश निर्मलकर,राजेश सारथी,अधिवक्ता जितेंद्र सिंह, सुगम निषाद,शिवा निर्मलकर, उत्तम निर्माकर,ज्योति सारथी, आकांक्षा गुप्ता एवं सीनियर खिलाडियों ने बधाई और शुभकामनाएं दी है।