संकुल केन्द्र धुरकोट में आयोजित हुआ बोलेगा बचपन प्रतियोगिता
—————-
जांजगीर चांपा। स्कूली छात्र छात्राओं के छुपी हुई प्रतिभा को उभारने और उनके सकल व्यक्तित्व विकास के क्षेत्र में जांजगीर चांपा जिला प्रशासन की अनूठी पहल पर बोलेगा बचपन कार्यकम संकुल केन्द्र धुरकोट में आज दिनांक 26.11.2024 बुधवार को आयोजित किया गया। इस अवसर पर संकुल के सभी विद्यालयों से प्रतिभागी सम्मिलित हुए। । बोलेगा बचपन प्रतियोगिता के तहत कक्षा 1 एवं 2 के लिए आयोजित हुए इस प्रतियोगिता में नवापारा प्राथमिक शाला से कविता वाचन में कु रागिनी कश्यप और आत्म परिचय में अभिषेक कुमार प्रथम स्थान पर रहे। वहीं कक्षा 3 और 4 के लिए आयोजित हुए प्रतियोगिता में कविता वाचन में प्राथमिक शाला पचेड़ा से कु दीपिका कश्यप और पुस्तक वाचन में नवापारा से कु योगिता वैष्णव प्रथम स्थान पर रही। पूर्व माध्यमिक स्तर की प्रतियोगिता के सभी चरणों में मिडिल स्कूल धुरकोट की छात्राओं ने बाजी मारी। भाषण में कु पूनम लसार और निबंध लेखन में कु मुस्कान सूर्यवंशी ने प्रथम स्थान अर्जित किया। धुरकोट मिडिल के बच्चों की प्रतियोगिता में काफी उम्दा प्रदर्शन करने पर प्रधानपाठक श्रीमती उमा मानिकपुरी बहुत हर्षित हुई। हायर सेकेंडरी स्तर की प्रतियोगिता में कु रवीना गढ़ेवाल ने तात्कालिक भाषण एवं कु प्रिया पैगवार ने तात्कालिक निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अर्जित किया। इस दौरान मंच का संचालन धुरकोट के शैक्षिक समन्वयक मनींद्र कुमार पाण्डेय ने किया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही संकुल प्राचार्य श्रीमती सुषमा स्वरूप के कर कमलों से प्रथम स्थान पर रहे बच्चों को कॉपी और पेन पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया गया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। संकुल प्राचार्य श्रीमती सुषमा स्वरूप ने अपने उद्बोधन के दौरान संकुल परिवार को मिलकर कार्य करने, बच्चों को खूब मन लगाकर पढ़ाई करने, नियमित सही समय पर शिक्षकों के शाला आने, दैनंदिनी बनाने, और अच्छे से पढ़ाई कराने को कहा। कार्यक्रम के अंत में व्याख्याता श्री अवधेश राठौर ने आभार प्रदर्शित करते हुए सभी बच्चों को शुभाशीष प्रदान किया। इस अवसर पर प्रधानपाठक श्रीमती ललिता कामले, श्रीमती सुषमा उपाध्याय, श्री जवाहर यादव, श्री रामबिलास डाहरे, एवं शिक्षक श्री अजय तिवारी, श्रीमती अंजू खांडे उपस्थित थे।


