गरियाबंद

76वां एनसीसी दिवस धूमधाम से मनाया गया।

76वां एनसीसी दिवस धूमधाम से मनाया गया।

नवापारा राजिम। 76वां एनसीसी दिवस 27 सीजी बटालियन एनसीसी युनिट द्वारा दिनांक 24 नवंबर को पी एम श्री हरिहर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया। इस भव्य आयोजन में नगर के शासकीय राजीव लोचन महाविद्यालय , शासकीय रामबिशाल पाण्डेय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, एवं पी एम श्री हरिहर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नयापारा के एनसीसी इकाइयों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ एनसीसी ध्वज को फहराकर सलामी देकर मुख्य अतिथि सौरभ जैन अध्यक्ष शाला विकास एवं प्रबंधन समिति , विशिष्ट अतिथि प्रो.एम.एल. वर्मा प्राचार्य शासकीय राजीव लोचन महाविद्यालय राजिम, एवं स्वामी आत्मानंद स्कूल प्राचार्य संजय कुमार एक्का तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती संध्या शर्मा प्राचार्य पी एम श्री हरिहर सेजेस नवापारा के विशेष आतिथ्य में हुआ। अतिथियों का स्वागत तीनों  संस्था के एनसीसी कैडेट्स द्वारा मनमोहक गार्ड ऑफ ऑनर,परेड एवं मंच पर सलामी प्रस्तुत कर किया गया।
जिसमे राजीव लोचन महाविद्यालय के 107 छात्र सैनिक सेजेस राजिम के 100 छात्र सैनिक तथा सेजेस नवापारा के 100 छात्र सैनिक शामिल रहे। इस कार्यक्रम में को सफल बनाने शासकीय राजीव लोचन महाविद्यालय राजिम के एनसीसी अधिकारी कैप्टन डी के धुर्वा , सेकंड ऑफिसर सागर शर्मा एनसीसी अधिकारी सेजेस राजिम एवं हरिहर सेजेस नवापारा के एनसीसी अधिकारी थर्ड ऑफिसर तोषराम ध्रुव लगे रहे जिनके साथ पूर्व छात्र सैनिक सीनियर अंडर आफिसर मो रियाज खान, सीनियर अंडर आफिसर तुकेश यादव, जूनियर अंडर आफिसर रूप तारक, जूनियर अंडर आफिसर थानवार साहू, जूनियर अंडर आफिसर मेघा, सी क्यू एम एस तामेश साहू, सी क्यू एम एस रेमन साहू,आदि शामिल रहे। शासकीय राजीवलोचन महाविद्यालय के एस.यू. ओ. महेन्द्र निषाद परेड के परेड कमांडर साथ ही पहली प्लाटून में जे.यू. ओ. दिव्या पटेल,दूसरी प्लाटून में शैलेन्द्र एवम तीसरी प्लाटून में गौतम यादव कमांड कर रहे थे इसी प्रकार जुनियर विंग में हरिहर स्कूल के सी.एच.एम. तुषार साहू कमांड कर रहे थे तथा इसी प्रकार सेजेस राजिम स्कुल के सी. एच.एम. तेजेस सोनकर ने चौथी प्लाटून तथा पांचवी प्लाटून में सी.क्यू.एम.एस.शिवम साहू प्लाटून कमांडर रहे,तथा छठवीं प्लाटून में प्लाटून कमांडर सी एस एम वैभव दुबे रहे ।
उक्त गरिमामय कार्यक्रम में एनसीसी कैडेटों ने आकर्षक मार्चपास्ट कर अतिथियों को सलामी दी। वहीं शासकीय राजीव लोचन महाविद्यालय के कैडेटों द्वारा हथियार के साथ शानदार ड्रिल की,कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सौरभ सिंटू जैन ने कहा कि यह मेरे लिए गौरव का क्षण है कि मैं इतने बड़े आयोजन का हिस्सा बना हू उन्होंने एनसीसी कैडेटों की मार्च पास्ट, ड्रिल सहित एकता व अनुशासन की जमकर तारीफ की। कैप्टन दुष्यंत ध्रुवा ने कहा कि एनसीसी से छात्र केवल एक अच्छा नागरिक ही नहीं वरन सेना, पुलिस व अन्य सेवाओं मे अपनी सेवा प्रदान कर सकते हैं. एनसीसी से जुड़कर कैडेट सर्टिफिकेट प्राप्त करते हैं, साथ ही विभिन्न प्रकार की ट्रेनिंग लेकर आपात स्थिति मे सेना की मदद के लिए तैयार रहते हैं। एनसीसी सेकंड ऑफिसर सागर शर्मा ने मंचासीन अतिथियों के कहने पर एनसीसी पर लिखी अपनी कविता सुनाकर छात्र सैनिकों एवं दर्शकों में जोश भर दिया। तत्पश्चात कैडेट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर माहौल देशभक्तिमय बना दिया। कैडेट्स द्वारा देशभक्ति गीतों पर नृत्य किया। देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति ने भी मन मोह लिया सांस्कृतिक कार्यक्रम में गीत,नृत्य का आयोजन एवम पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन शासकीय राजीव लोचन महाविद्यालय के पूर्व कैडेट रियाज खान ने किया ।कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन एनसीसी अधिकारी सागर शर्मा ने किया एवं एनसीसी गीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में कैप्टन दुष्यंत ध्रुवा, एस ओ सागर शर्मा, टीओ तोषराम ध्रुव, महेंद्र निषाद, दिव्या पटेल सहित अन्य एनसीसी कैडेटों का सराहनीय योगदान रहा।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-54824").on("click", function(){ $(".com-click-id-54824").show(); $(".disqus-thread-54824").show(); $(".com-but-54824").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });