Advertisement Carousel
    0Shares

    छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला गरियाबंद
    पूर्वसेवा गणना मिशन के तहत महासमुंद सांसद  रुप कुमारी चौधरी  एवं राजिम विधायक रोहित साहू  को सौंपा ज्ञापन
    गरियाबंद। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला गरियाबंद ने पूर्वसेवा गणना मिशन के तहत अपनी पांच सूत्रीय मांग प्रथम नियुक्ति तिथि से गणना करते हुए सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करना, माननीय उच्च न्यायालय के डबल बेंच द्वारा पारित निर्णय के अनुसार सभी शिक्षकों को क्रमोन्नति हेतु शासनादेश जारी करना, प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा को मानते हुए 20 वर्ष की कुल सेवा में पूर्ण पेंशन प्रदाय करना, जुलाई 2024 से 3 प्रतिशत मंहगाई एवं 2019 से लंबित मंहगाई भत्ता के एरियर्स की राशि GPf/CGPF में समायोजित करने सहित अपनी 5 सूत्रीय मांगों के *संबंध में महासमुंद सांसद माननीया रुप कुमारी चौधरी एवं राजिम विधानसभा के यशस्वी विधायक माननीय रोहित साहू जी को ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री महोदय के समक्ष रखकर पूर्ण कराने हेतु निवेदन किया।
    माननीय सांसद एवं विधायक महोदय ने माननीय मुख्यमंत्री जी को त्वरित पत्राचार करते हुए मोर्चा के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि माननीय मुख्यमंत्री जी से शीघ्र मिलकर प्रभावी ढंग से आपकी मांगो को रखकर पूर्ण कराने का प्रयास करेंगे।
    ज्ञापन सौंपते समय मोर्चा के प्रदेश सह संयोजक गिरिश शर्मा , जिला संयोजक परमेश्वर निर्मलक ,नंदकुमार रामटेके,सुरेश केला ,दीनबन्धु वैष्णव ,ब्लॉक संयोजक जितेंद्र सोनवानी ,संजय यादव ,भूपेन्द्र पुरी गोस्वामी , सुनील मेहर, गणेशवर साहू , खुर्शीद अहमद सिद्दीकी, कृष्णकुमार बया ,नारायण चंद्राकर, दिनेश निर्मलकर, कोमल देवांगन, वामन दीवान ,निरंजन नागेश ,राजेंद्र बागे ,मनोज साहू ,रोम लाल निषाद, डिगेश्वर साहू, इरफान कुरैशी ,कमलेश त्रिवेंद्र ,पुरषोत्तम ध्रुव,नारायण साहू,राजेश सिन्हा ,पुष्पांजलि सिन्हा, सुभाष जोशी सहित मोर्चा के कई पदाधिकारी उपस्थित थे।