Advertisement Carousel
    0Shares

    बाल दिवस पर शिक्षक नवरीन खान ने प्राथमिक शाला राजपुर के बच्चों को जुते बांट बिखेरी उनके चेहरे पर मुस्कान

    बस्तर- बस्तर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय राजपुर में पदस्थ सहायक शिक्षक नवरीन खान ने बाल दिवस के उपलक्ष पर अपने विद्यालय के सभी बच्चों को जुते प्रदान कर उनका दिन और भी खास बना दिया!
    जुते बांटने के पीछे का कारण उन्होने बताया की ज्यादातर बच्चों के अभिभावकों की वित्तीय परिस्थिति ऐसी नहीं है की वे जुटे खरीद सके जिसके कारण बच्चे रोज नंगे पांव विद्यालय आते है जिसके कारण कई बार उनके पैरों में कांटे,पत्थर या कांच चुभ जाते हैं जिसके कारण बच्चे कई दिन विद्यालय नहीं आ पाते, इसी का समाधान करने हेतु उन्होंने राशि एकत्र कर सभी 65 बच्चों को जुते भेंट किए जिसमे उन्हें समाज सेवी संस्था “एकता सोशल हेल् क्लब”,सहकर्मियों,एवं दोस्तों का सहयोग प्राप्त हुआ!