Advertisement Carousel
    0Shares

    गरियाबंद पुलिस ने की ई-चालान की शुरुआत, अब यातायात उल्लंघन करने वालों की कटेगी ऑनलाइन चालान।

    ऑनलाइन चालानी कार्यवाही हेतु यातायात पुलिस, थाना गरियाबंद, थाना राजिम को एक एक नग POS Machine वितरण किया गया है।

    गरियाबंद – वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा POS (Point of sale) system के माध्यम से ई-चालान की शुरूवात की गई।
    अब यातायात उल्लंघन करने वालों की ई-चालान के माध्यम से ऑनलाइन चालान कटेगी इसमें किसी भी प्रकार की कागजी कार्यवाही नहीं होगी। ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से खाते से पैसे कट जाएगी।
    वर्तमान में यातायात पुलिस, थाना गरियाबंद एवं थाना राजिम को एक-एक नग POS Machine वितरण किया गया है। मशीन वितरण कर चालानी कर वही शुरू कर दी गई है।

    पुलिस अधीक्षक ने जनता से अपील करते हुए कहा यातायात नियमों का पालन करते हुए गरियाबंद पुलिस को सहयोग करें। ई-चालान की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।