बिलासपुर। जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती (छ.ग) के पत्र क. 3441 / दि. 08.11.2024 के अनुसार श्री राधेश्याम उरांव, शास.पू.मा.शाला मोहन्दीखुर्द वि.ख. मालखरौदा जिला सक्ती द्वारा अपने सोशल मीडिया वाट्सअप ग्रुप एवं फेसबुक में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के खिलाफ आपत्ति जनक टिप्पणी पोस्ट किया गया है, जिसकी शिकायत सर्व हिन्दू समाज जिला सक्ती द्वारा किया गया। उक्त शिकायत की जांच विकास खंड शिक्षा अधिकारी मालखरौदा से करायी गयी। विकास खंड शिक्षा अधिकारी मालखरौदा द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन दि. 08.11.2024 के अनुसार शिकायत सही पायी गयी।
उक्त शिकायत जांच उपरांत संभागीय संयुक्त संचालक बिलासपुर ने शिक्षक राधेश्याम उरांव को निलंबित कर दिया।


