गरियाबंद : सी ई ओ अहमद जाफरी को मिला गरियाबंद बी ई ओ का अतिरिक्त प्रभार
गरियाबंद। गरियाबंद ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद दास को शिकायतों के चलते कमिश्नर महादेव कावरे ने पिछले दिनों निलंबित कर दिया था जिसके चलते बी ई ओ गरियाबंद का पद रिक्त हो गया था उक्त कार्यालय के कार्य संपादन व आगामी नये विकास खंड शिक्षा अधिकारी की नियुक्ति तक प्रशासनिक कार्य के दृष्टिकोण जनपद पंचायत गरियाबंद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अहमद जाफरी को बी ई ओ गरियाबंद का अतिरिक्त नया प्रभार दिया गया जिसके परिपालन में सी ई ओ अहमद जाफरी ने प्रभारी बी ई ओ का कार्यभार आज ग्रहण कर लिया।


