
*छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा द्वारा जिला मुख्यालयो में सौंपा गया ज्ञापन*
रायपुर।छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा द्वारा जारी सतत आंदोलन के कड़ी में आज दिनांक 14 अक्टूबर को शिक्षक और कर्मचारियों को केंद्र के समान 1 जनवरी 2024 से महंगाई भत्ता दिया जाए तथा जुलाई 2019 से देय तिथि पर महंगाई भत्ते की एरियर का समायोजन जीपीएफ/सीजीपीएफ में किया जाए इस मांग को लेकर आज सभी जिला मुख्यालय में कलेक्टर और डीईओ को ज्ञापन सौंपा गया और सरकार तक शिक्षकों की मांगों को पहुंचाने की कोशिश की गई।
इसी तारतम्य में जिला रायपुर में संयुक्त कलेक्टर श्री रजक सर और जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर को ज्ञापन सौंपा गया तथा शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए शिक्षकों की मांग शासन तक पहुंचाने का आग्रह किया। उक्त कार्यक्रम में मोर्चा के जिला संचालक ओमप्रकाश सोनकला, भानु प्रताप डहरिया, हेम कुमार साहू सहित आयुष पिल्ले,जितेन्द्र मिश्रा,अब्दुल आसिफ खान,कन्हैया कंसारी, अतुल शर्मा,गोपाल वर्मा,बुद्धेश्वर बघेल, रविंद्र सॉन्गसुरतान,मनोज मुछावड,मदन वर्मा, कृष्ण कुमार जांगड़े,प्रफुल्ल मांझी, संतोष सोनवानी, जितेंद्र निषाद, इंद्रकुमार देवांगन, वर्षा दुबे और अन्य पदाधिकारी और शिक्षक उपस्थित रहे।


