Advertisement Carousel
    0Shares

    खैरबना (छुईखदान )मे “शिक्षक दिवस”मनाया गया नवनियुक्त प्रधान पाठक “सीमा शर्मा”का स्वागत हुआ

    छुईखदान ब्लाक के हाई स्कूल, मिडिल स्कूल,और प्राथमिक शाला खैरबना मे हर्षोल्लास के साथ आज बच्चों द्वारा शिक्षक दिवस मनाया गया. इस अवसर पर बच्चों द्वारा शिक्षक शिक्षिकाओ का स्वागत किया गया और शिक्षक शिक्षिकाओ को कई प्रकार के खेल मे भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ जहाँ हाई स्कूल के प्रभारी प्राचार्य श्री मधुसूदन देशलहरे सर जी द्वारा शा.प्रा. शाला खैरबना के नवनियुक्त प्रधान पाठक सीमा शर्मा को साड़ी और श्री फल देकर वेलकम किया गया गया.*
    इस अवसर पर ग्राम के हाई स्कूल शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री धनसाय साहू, मिडिल स्कूल के smdc के अध्यक्ष श्री रमेश सरद्वारी प्राथमिक शाला के अध्यक्ष श्री नयन सिंह जंघेल, उपाध्यक्ष श्री डिलेश्वर अचीन और हाई स्कूल के शिक्षक श्री लोकेश साहू ग्राम के गणमान्य नागरिक गण मे सेवानिवृत शिक्षक श्री मनहरण जघेल और मिडिल स्कूल के प्रभारी प्रधान पाठक श्री पुखराज खुशरो, शत्रुहन कुमार साहू, कन्हैया राम जंघेल, संकुल समन्वयक श्री पूरण बंजारे,प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक श्री मती सीमा शर्मा, सहायक शिक्षिका यशोदा ठाकुर, ग्राम के अतिथि शिक्षक सचिन जंघेल, टाकेश्वर जंघेल आदि लोग उपस्थित थे.
    ग्राम के सरपंच श्री ललित जंघेल जी ने समस्त शिक्षक शिक्षिकाओ को अपनी शुभकामनायें दी है.