डी ई ओ माँग रहे शिक्षकों की दैनिक उपस्थिति पंजी की फोटो कॉपी ,विरोध् में उतरे विधायक ने इस तुगलकी फरमान को निजता का उलंघन बताया
सारंगढ़ बिलाईगढ़। सारंगढ़ बिलाई गढ़ जिले में सरकारी स्कूलो के शिक्षकों की दैनिक उपस्थिति पंजी की फोटो कॉपी मंगवाए जाने के विरोध् में सारंगढ़ विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े ने कड़ा विरोध् दर्ज किया है उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी सारंगढ़ बिलाईगढ़ को पत्र लिख कर तत्काल रोक लगाने की माँग की है इस तुगलकी फरमान के विरोध् में विधायक छत्तीगढ़ के किसी भी जिले में शिक्षक उपस्थिति पंजी की फोटोग्रॉफ मंगाने का की भी आदेश नहीं है, तथा हमारे जिले में भी बिना लिखित आदेश के फोटोग्रॉफ मंगाया जा रहा है, जिससे, में के बहुसंख्यक शिक्षक वर्ग कर्मचारी अपने निजता के अधिकार का उल्लघंन मान रहे है, तथा सार्वजनिक ग्रुप में हस्ताक्षर पंजी जाने से भविष्य में किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी की आशंका बनी रहती है।
अतः उपरोक्त स्थिति परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए तत्काल उपस्थिति पंजी फोटोग्रॉफ मंगाना बंद कर अवगत कराने का कष्ट।


