Advertisement Carousel
    0Shares

    मुश्ताक अहमद खान हज यात्रा पर हूये रवाना दी गई बिदाई

     


    गरियाबंद। गरियाबंद सुन्नी मुस्लिम जमात के सेकेट्री व रिटायर्ड सांख्यिकीय अधिकारी जनाब मुश्ताक अहमद खान आज हज पर रवाना हो गये ।
    ह्ज्जे बैतुल्लाह पर जाने से पूर्व गरियाबंद में उनके निवास पर परिवार के सदस्यों ने हार पहना कर नारे तकबीर कीं सदा बुलंद करते हूये उन्हें रवाना किया और हज यात्रा में मदीना शरीफ में घर परिवार छतीसगढ़ और वतन में शांति तरक्की भाईचारा की दुआ की गुजारिश कीं गई।
    वे नागपुर एयर पोर्ट से सऊदी अरब हवाई जहाज से हज पर रवाना होंगे।
    जनाब मुश्ताक अहमद खान रिटायर्ड फॉरेस्ट रेंजर जनाब लाल मोहम्मद खान पांडुक़ा , जनाब शाह मोहम्मद बिंद्रा नवागढ़ के छोटे भाई शिक्षक इदरीश खान के चाचा अहमद रजा खान के पिता है।