
गरियाबंद। राज्य शासन द्वारा आज जारी किये तबादला आदेश में गरियाबंद जिले के जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार निषाद का तबादला बीजापुर (बस्तर)किया गया है इनके स्थान पर मंत्रालय में उपसचिव एके सारस्वत को भेजा जा रहा ज्ञात हो की विधानसभा चुनाव आचारसंहिता के ठीक पहले श्री रमेश निषाद गरियाबंद डीईओ बनाए गये थे। महज 5-6माह के कार्यकाल में काम कर पाए।


