Advertisement Carousel
    What's Hot
    0Shares

    छ.ग. सहायक शिक्षक/ समग्र शिक्षक फ़ेडरेशन बमहनीडीह इकाई

    बम्हनीडीह। जीवन और मृत्यु जगत का साश्वत सत्य , देह का अंत होता है पर आत्मा और कर्म अमर रहता है स्व.श्री प्रमोद कुमार राज , प्रधान पाठक जी आज हम सब के बीच नही रहे पर हमारी संवेदना उनके और उनके परिवार के साथ हमेशा रहेगी ऐसी ही भावना के साथ आज दिनांक 03.03.2024 को छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/ समग्र शिक्षक फ़ेडरेशन जाँजगीर इकाई के ऊर्जावान जिलाध्यक्ष श्री रविंद्र राठौर जी के नेतृत्व में शा. प्राथ. शाला इंदिरा आवास बमहनीडीह के प्रधानपाठक स्व. श्री प्रमोद सिंह राज जी के असामयिक स्वर्गवास हो जाने के कारण संवेदना सहयोग राशि 38500/-रू. उनके गृहग्राम सोंठी में जाकर प्रदान कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। उनके परिवार को सवेंदना एवं ढाँढस बँधाया गया और कोई भी आवश्यकता एवं सहयोग के लिए संगठन हमेशा तैयार रहेगा विश्वास दिलाया गया।
    आज के इस श्रद्धांजलि सभा में जिलाध्यक्ष श्री रविंद्र राठौर, प्रांतीय सलाहकार श्री गोकुल प्रसाद जायसवाल, प्रांतीय संगठन मंत्री श्री छबी पटेल, जिला सचिव श्री दिनेश तिवारी, जिला कोषाध्यक्ष श्री दिलीप भारती, जिला प्रवक्ता श्री हृदय राठौर, जिला कार्यकारी सदस्य श्री श्रवण कौशिक, श्री गुलज़ार बरेठ, श्री रोहित कमल, श्री गंगाराम पटेल, श्री देव कुमार सूर्यवंशी और विभिन्न सदस्यगण उपस्थित रहे।