
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने बस्तर संभागायुक्त कार्यालय में पदस्थ राप्रसे 2008बैच के अफसर आशुतोष पांडे को सोशल मीडिया में वरिष्ठ अधिकारियों के विरूद्ध संदेश पोस्ट करने हेतु कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उक्त कारण बताओं नोटिस को संबंधित अधिकारी को तामिल कराकर इस विभाग को अवगत करावें। साथ ही निर्धारित अवधि में श्री आशुतोष पाण्डेय, राप्रसे आरआर-2008, उपायुक्त, संभागायुक्त, बस्तर संभाग, जगदलपुर (छ.ग.) से उक्त के संबंध स्पष्टीकरणात्मक जवाब प्राप्त कर जवाब का परीक्षण उपरांत अपने स्पष्ट अभिमत सहित इस विभाग को 15 दिवस के भीतर उपलब्ध करावें ।


