Advertisement Carousel
    0Shares

    महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जयंती पर गणित मेला मनाया गया

     

     

     


    गरियाबंद। सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गरियाबंद में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी 22दिसम्बर2023 को महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जयंती के उपलक्ष्य में गणित मेला का आयोजन किया गया ।जिसमें गणित संबंधित अनेक विधायें गणितीय प्रदर्श, गणितीय चार्ट, रंगोली, निबंध, चित्रकला, गणितीय खेल, तत्कालीक भाषण आदि अनेक क्रार्यक्रम में भैय्या/ बहनों ने अधिक संख्या में भाग लिया ।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप श्री भगीरथी कुमार (प्राध्यापक ) और श्री रोहित साहू (प्राध्यापक)ने गणित का दैनिक जीवन में महत्व को बताया। गणितज्ञ के जीवन पर प्रकाश डाला कैसे गणित के भय को मन से दूर करें।इस कार्यक्रम में श्री मानिक लाल साहू (राजिम विभाग समन्वयक), और भूतेश्वनाथ बाल संस्कार समिति के पदाधिकारियों के द्वारा भैय्या /बहनों में गणित के क्षेत्र में रुचि उत्पन्न करके तार्किक शक्ति का विकास करना है । इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य, आचार्य बंधु/भगिनी और सभी भैय्या बहन उपस्थित रहे।