
राजिम। राष्ट्रीय आई टी सेल प्रभारी एवम शालेय शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री व आध्यात्मिक संग्रहालय गौरव पथ राजिम के संचालक विवेक कुमार शर्मा ने राजिम विधायक रोहित साहू को उनके जीत की बधाई दी एवम शुभकामनाएं दी साथ ही ईश्वरीय सौगात भेंट की।इस अवसर पर शालेय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप पांडेय,ब्लॉक अध्यक्ष सर्वेश शर्मा , व्याख्याता गण मनीष शर्मा , के आर निर्मलकर,अशोक खुटियारे,नरेंद्र साहू , भूपेंद्र साहू, देवांगन मैडम तथा जिला गरियाबंद के शिक्षक संघ के सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित हुए ,इस अवसर पर विधायक रोहित साहू द्वारा शिक्षकों की समस्या में पूरे गरियाबंद जिले में कर्मचारियों की सर्विस बुक संधारण राज्य शासन द्वारा देय तिथि से महंगाई भत्ता सहायक शिक्षको का घोषणा पत्र अनुसार वेतन विसंगति तत्काल निराकरण करने और पेंशन कटौती राशि का संधारण महालेखाकार से करने का निवारण करने बाबत ज्ञापन दिया गया वर्तमान विधायक महोदय श्री रोहित साहू द्वारा त्वरित जिला स्तर का समस्या को करने तथा राज्य स्तर की समस्या को राज्य शासन तक बात पहुंचाने का आश्वासन दिया गया एवम विधायक महोदय ने अपने निवास में सभी शिक्षको को मिठाई खिलाकर धन्यवाद दिया गया।


