Advertisement Carousel
0Shares

सरकार बदलते ही भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्यवाही ,जिला समन्वयक श्याम चंद्राकर निलंबित ,अगला नंबर किसका

 

गरियाबंद। गरियाबंद जिले के तत्कालीन जिला समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन व वर्तमान खेल अधिकारी व्याख्याता श्याम चंद्राकर पर दो तीन वर्ष पूर्व स्कूलो में खेल गढ़ियां मद में खेल सामग्री खरीदी की जगह टेलीविजन खरीदी कर लाखों के भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे जिस पर कलेक्टर ने अपर कलेक्टर के अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित की थी जांच उपरांत भ्रष्टाचार होने के बाद जिला परियोजना समन्वयक की भूमिका पायी गई जिस पर कार्यवाही करने 2022से लंबित रही क्योंकि श्याम चंद्राकर पर राजनीतिक और प्रशासनिक संरक्षण के चलते कार्यवाही नहीं हो पा रही थी लोगो के मांग पर बार बार उच्च कार्यालय को गुहार करने पर कोई कार्यवाही नहीं होती वहीं सरकार बदलते ही लोक शिक्षण संचालक हरकत में आया और सीधे निलंबन की कार्यवाही कर दी। और भ्रष्टाचार पर बी जे पी सरकार ने अपनी मंशा दिखा दी।
वहीं गरियाबंद समग्र शिक्षा में पदस्थ एक व्याख्याता जो चुनावी शिकायत पर फर्जी जांच प्रतिवेदन भेजने के आरोप लगे है उसके ऊपर भी कार्यवाही लंबित है जो लोक शिक्षण संचनालाय से होना है वह भी प्रशासनिक संरक्षण प्राप्त होने के चलते अनुशासनात्मक कार्यवाही से बच निकला है जिस पर भी शीघ्र कार्यवाही संभावित है।
पहला विकेट गिरा अब दूसरा कब गिरेगा लोगो को बेसब्री से इंतजार है।