
पेण्ड्रा/दिनांक 20 नवंबर 2023
जीपीएम जिले के मतदान कर्मचारी बिलासपुर में अव्यवस्था एवं भेदभाव के शिकार हुए, कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा ने भारत निर्वाचन आयोग व मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की
पेण्ड्रा / बेलतरा एवं कोटा विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन ड्यूटी में गए गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के मतदान दल कर्मचारियों के मूलभूत सुविधाओं की अनदेखी, अव्यवस्था एवं भेदभाव की शिकायत मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़, रायपुर एवं गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की कलेक्टर से छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा ने करते हुए दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने एवं आगामी चुनावों में जिले के कर्मचारियों की निर्वाचन ड्यूटी जिले अंतर्गत लगाने की मांग की गई है।
सोमवार को जीपीएम जिला कलेक्टर के माध्यम से सौंपे गए शिकायत पत्र में लिखा गया है कि जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के कर्मचारियों की निर्वाचन ड्यूटी बेलतरा एवं कोटा विधानसभा क्षेत्र, जिला बिलासपुर में लगाई गई थी। मतदान दल को 16 नवंबर को मतदान केंद्रों में रवाना कर दिया गया था। जहां बेलतरा विधानसभा के बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत स्थित शहरी मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव था। मतदान दल के लिए खाना और चाय नाश्ता का भी कोई व्यवस्था नहीं किया गया था। रात्रि विश्राम करने के लिए आवश्यक सामग्री बिस्तर इत्यादि की व्यवस्था भी नहीं की गई थी तथा प्रसाधन हेतु टॉयलेट की स्थिति भी खराब थी। पीने के पानी का सप्लाई पानी टंकी से किया जा रहा था जो कि कई सालों से सफाई नहीं किया गया था। मतदान दिनांक 17 नवंबर को बिलासपुर नगर निगम स्थित मतदान केंद्रों में दोपहर को जो भोजन का पैकेट भेजा गया उसमें दो सूखी पूड़ी, हल्दी मिला चावल और टमाटर का पानी जैसा चटनी था जो कि खाने के योग्य नहीं होने के कारण उसे मतदान दल के कर्मचारियों ने नहीं खाया। ग्रामीण क्षेत्रों के मतदान केंद्रों में भी मतदान दलों को मूलभूत सुविधाओं के अभाव का सामना करना पड़ा।
उसके बाद मतदान सामग्री जमा करने के लिए मतदान दल को काफी परेशान होना पड़ा। पूरी रात गुजर गई। सुबह 5 बजे तक मतदान सामग्री जमा कराया गया। इस बीच कर्मचारी रात भर ठंड से परेशान होते रहे। कई कर्मचारी बीमार भी पड़ गए, लेकिन वहां पर जिम्मेदार अधिकारियों ने अलाव की व्यवस्था भी नहीं की थी।
जीपीएम जिले के रिजर्व दल के कर्मचारियों के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार किया गया। जिले के रिज़र्व दल के जिन कर्मचारियों की ड्यूटी कोटा विधानसभा क्षेत्र में ड्यूटी लगाई गई थी उन्हें ही ड्यूटी में भेजा जाता था और बिलासपुर जिले के कर्मचारियों को छोड़ दिया जाता था।
शिकायत में बेलतरा विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर आरए कुरुवंशी के उस बयान का भी जिक्र है जिसमें उन्होंने कहा है कि मतदान दल के कर्मियों को मानदेय दिया जाता है इसलिए उनकी ड्यूटी जिन मतदान केंद्रों में लगाई जाती है, वहां पर वह खाने पीने, ठहरने की व्यवस्था वो स्वयं कर सकते हैं। रिटर्निंग ऑफिसर के गैर जिम्मेदाराना बयान से मतदान दल के कर्मचारियों को बहुत ठेस पहुंचा है। इस मामले में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने शिकायत करते हुए दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है। शिकायत करने वालों में सुरेंद्र सिंह, विश्वास गोवर्धन, आकाश राय, सत्य नारायण जायसवाल, प्रकाश रैदास, अमिताभ चटर्जी, प्रीतम कोशले, धर्मेंद्र कैवर्त इत्यादि शामिल थे।


