
मतदान कर्मियों एवं संगवारी मतदान केंद्र के महिलाओं को कलेक्टर ने दी शुभकामनाएं
नए जिम्मेदारी के निर्वहन के लिए प्रसन्नचित नजर आए महिला मतदान कर्मी
आदर्श एवं संगवारी मतदान केन्द्रों को आकर्षक रूप से सजाया गया
गरियाबंद 16 नवंबर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश छिकारा ने कृषि उपज मंडी परिसर में स्थित सामग्री वितरण केन्द्र में मतदान दलों एवं संगवारी मतदान केंद्र के महिला मतदान कर्मियों से मुलाकात कर उन्हें सफलतापूर्वक अपने जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए अपनी शुभकामना दी। कलेक्टर श्री छिकारा ने मतदान दलों एवं महिला मतदान कर्मियों से प्राप्त मतदान सामग्रियों का समुचित मिलान आदि के संबंध में जानकारी ली। श्री छिकारा ने मतदान कर्मियों एवं महिला मतदान कर्मियों के जिम्मेदारी को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। सभी मतदान कर्मी अपने इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को लेकर बहुत ही प्रसन्नचित लग रहे थे। महिला मतदान कर्मियों ने कहा कि निश्चित रूप से संगवारी मतदान कर्मी के रूप में जिम्मेदारी मिलना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 10-10 संगवारी मतदान केन्द्र, 1-1 दिव्यांग मतदान केन्द्र, 1-1 युवा मतदान केन्द्र एवं 5-5 आदर्श मतदान केन्द्र बनाये गये है। इन मतदान केन्द्रों को आकर्षक रंग रोगन और सजावटी समानों से संवारा गया है, जो देखने में आकर्षक और मतदाताओं को वोट डालने के लिए बेहतर और खुशनुमा माहौल प्रदान कर रह है। इन केन्द्रों में सेल्फी जोन भी बनाया गया है। मतदाता वोट डालने के पश्चात सेल्फी भी ले सकेंगे। साथ ही इन मतदान केन्द्रों में आकर्षक रैम्प और प्रवेश द्वारा बनाया गया है। आदर्श मतदान केन्द्रों का उद्देश्य मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना है।


