Advertisement Carousel
0Shares

 

मतदान दल गठन में की गई विसंगति को दूर करने अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

कलेक्टर ने विसंगति दूर करने का दिया निर्देश

पेण्ड्रा / छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में मतदान दलों के विसंगति पूर्ण गठन को लेकर छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा फेडरेशन गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के पदाधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल ने जिले की कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया को ज्ञापन सौंपकर मतदान दलों के गठन में हुई विसंगति को दूर करने का आग्रह किया।

संयुक्त मोर्चा द्वारा दिए गए ज्ञापन के बाद कलेक्टर द्वारा चुनाव ड्यूटी में हुई विसंगति को तत्काल संज्ञान लिया गया एवं आदेशित किया गया है कि जिस किसी की भी ड्यूटी पद की वरिष्ठता के हिसाब से नहीं लगी है वो सूची बनाकर प्रस्तुत करें जिससे सही ढंग से ड्यूटी लगाई जा सके।

ज्ञापन में कलेक्टर को अवगत कराया गया कि विधानसभा चुनाव 2023 को संपन्न करने के लिए जो मतदान दल गठन किया गया है उसमें अनेक तरह की विसंगतियां है जैसे उच्च वर्ग शिक्षक, छात्रावास अधीक्षक, उप अभियंता, सहायक अभियंता, व्यायाम शिक्षक आदि को पीठासीन अधिकारी बनाया गया है, जबकि यह सब तृतीय श्रेणी के कर्मचारी हैं। वहीं माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक एवं हायर सेकंडरी स्कूल के व्याख्याता द्वितीय श्रेणी राजपत्रित हैं परन्तु इनको मतदान अधिकारी क्रमाक 1 बनाया गया है। फेडरेशन ने मांग की है कि पद वरिष्ठता व वेतनमान के आधार पर दल का गठन किया जाना चाहिए एवं संशोधित आदेश जारी किया जाना चाहिए। इसके अलावा मतदान दलों के आने-जाने इत्यादि की व्यवस्था संबंधी चर्चा कलेक्टर से की गई, जिस पर कलेक्टर ने समस्त समस्याओं का यथासंभव निराकरण करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधि मंडल में कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला संयोजक डॉ. संजय शर्मा, कर्मचारी अधिकारी महासंघ के जिला संयोजक सुरेन्द्र सिंह, फेडरेशन के जिला महासचिव आकाश राय, विश्वास गोवर्धन, प्रकाश रैदास तथा मोर्चा के अन्य नेता शामिल थे।