Advertisement Carousel
    What's Hot
    0Shares

    गरियाबंद। बिंद्रानवागढ़ 55विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी ने अपना उमीदवार घोषित किया है टिकट वितरण पूर्व बीजेपी में दावेदारी करने वाले और टिकट नहीँ मिलने पर आम आदमी पार्टी में शामिल हूये भागीरथी मांझी को उम्मीदवार बनाया गया है देवभोग क्षेत्र में लोकप्रिय नेता भागीरथी माँझी के उम्मीदवार बनने से वोटों का विभाजन तय है जिससे मत विभाजित होंगे जिसका लाभ सीधे कांग्रेस पार्टी को मिलेगा  बीजेपी के कद्दावर नेता रहे भागीरथी माँझी अब आप में शामिल होकर चुनाव लड़ेंगे जिससे बीजेपी को सीधा नुकसान उठाना पड़ेगा।

    अब देखना होगा की भागीरथी माँझी कितना नुकसान पहुंचा सकते है वहीं श्री माँझी ने अपनी जीत का दावा किया है।