
कांकेर : विधानसभा चुनाव में आचार संहिता का उल्लंघन कर भाजपा का प्रसार करने वाले शिक्षक को संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग बस्तर संभाग ने सस्पेंड कर दिया।
इसके तीन दिन पहले आयोग ने मामले को लेकर स्पष्टीकरण देने नोटिस जारी किया था। बताया जा रहा है इसके लिए शिक्षक ने माफीनामा भी दिया था.लेकिन गलती क्षमायोग्य नहीं होने के कारण शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की गई। अंतागढ़ विधानसभा के कोयलीबेड़ा ब्लॉक के सिकसोड़ पंचायत के शिक्षक अहिंद्र राय ने 9 अक्टूबर को शिक्षकों के वाट्सएप ग्रुप में भाजपा प्रत्याशी विक्रम उसेंडी को वोट देने
की अपील की थी। जबकि उक्त शिक्षक अंतागढ़ विधानसभा अंतर्गत बीएलओ की भी जिम्मेदारी निभा रहे थे। मामला तूल पकड़ने के बाद अंतागढ़ के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर ने 11 अक्टूबर को शिक्षक अहिंद्र राय को कारण बताओ नोटिस भेजा।


