
रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने आज छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव 2023 के 30उम्मीदवार की पहली सूची जारी की है जिनमें कुल 8 सिटिंग एमएलए की टिकट काट कर कुछ नये व कुछ पुराने लोगो को प्रत्याशी बनाया गया है कुल 8 विधायकों में तीन महिला विधायक भी शामिल है।
जिनमें बस्तर संभाग से कांकेर विधायक व आदिवासी नेता शिशुपाल सोरी,अन्तागढ़ विधायक अनूप नाग,दंतेवाड़ा विधायक देहुति कर्मा,चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम शामिल है दूसरी तरफ दुर्ग संभाग की पंडरिया सीट की विधायक ममता चंद्राकर व खुज्जि विधानसभा से तेजतर्रार महिला विधायक छन्नी साहु डोंगरगढ़ से भुनेश्वर बघेल ,नवागढ़ से गुरुदयाल बंजारे का टिकट काट दिया गया है।
इन कमजोर परफार्मेंस वाले विधायकों कें सीट पर कांकेर से शंकर धुर्वा,दंतेवाड़ा से देहुतिकर्मा कें पुत्र छविन्द कर्मा,चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम की जगह पीसीसी अध्य़क्ष दीपक बैज, अन्तागढ़ से रूपसिंग पोटाई डोंगरगढ़ से हर्षिता बघेल,नवागढ़ से मंत्री रुद्रगुरु को मौका दिया गया है।
दुर्ग रीजन की पंडरिया सीट से वर्तमान विधायक ममता चंद्राकर की जगह नीलकंठ चंद्रवंशी,खुज्जि सीट से छन्नीसाहु की जगह भोलाराम साहु,डोंगरगढ़ से हर्षिता बघेल व नवागढ़ से रुद्रगुरु मैदान में उतरेंगे।


