गरियाबंद।जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद ने मैनपुर ब्लॉक कें 59पदोन्नत प्रधानपाठकों को बुलाए गये काउंसिलिंग निरस्त होने कें बाद अब नये तरीके से कार्यभार ग्रहण करवा रहा।
ज्ञात हो की इनकी पदस्थापना हेतु आयोजित काउंसिलिंग 3अक्टूबर को अचानक निरस्त कर दी अब इनके पक्ष में नया आदेश पारित कर वर्तमान में जो जहा है वहीं कार्यभार ग्रहण करने कें आदेश जारी किये गयेहै।
वहीं अब पदोन्नत प्रधानपाठक इस आदेश कें तहत कार्यभार ग्रहण करेंगे



