ताजा खबर

गरियाबंद जिले में कृषि विभाग/महिला बाल विकास विभाग में संविदा भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन और प्रायोगिक परीक्षा 29 सितंबर को महिला बाल विकास विभाग में आवेदन 10 अक्टूबर तक आमंत्रित

कृषि विभाग में संविदा भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन और प्रायोगिक परीक्षा 29 सितंबर को
गरियाबंद 28 सितंबर 2023/ कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक, जलग्रहण प्रकोष्ठ सह डाटा केन्द्र जिला गरियाबंद  के द्वारा तकनीकी विशेषज्ञ (अभियांत्रिकी). लेखापाल, जलग्रहण विकास दल (यांत्रिकी) जलग्रहण विकास दल (आजीविका) एवं जलग्रहण विकास दल (समूह विकास) के रिक्त पदों (संविदा) हेतु आवेदित पदों पर दावा आपत्ति निराकरण पश्चात समस्त पात्र अभ्यर्थियों की प्रावीण्यता सूची जारी कर दी गई है। नियुक्ति हेतु जारी निर्देशों के अनुरूप प्रत्येक पद हेतु एक अनुपात तीन में अभ्यर्थियों की प्रावीण्यता सूची जारी की गई है। उप संचालक कृषि ने बताया कि तैयार मेरिट सूची के अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों की जांच एवं परीक्षण कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक डब्ल्यूसीडीसी  छुरा रोड ग्राम कोकड़ी गरियाबंद में दिनांक 29 सितंबर 2023 को समय सुबह 10.00 बजे से 1.00 बजे तक किया जायेगा। अभ्यर्थियों के द्वारा बाद में किसी भी प्रकार के दावा अन्यथा आवेदन अमान्य कर दिया जावेगा। पात्र अभ्यर्थियों का प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 29 सितंबर को ही समय दोपहर 2.00 बजे आयोजित होगा। अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्रों के परीक्षण एवं कम्प्यूटर प्रायोगिक परीक्षा में उपस्थित होने हेतु किसी भी प्रकार का भत्ता प्रदाय नहीं किया जावेगा। समस्त पात्र अभ्यर्थियों की प्रावीण्यता सूची जिला गरियाबंद के वेबसाइट पर एवं कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक डब्ल्यूसीडीसी जिला गरियाबंद के सूचना पटल पर देखा जा सकता है।
न्यूज़ -2
महिला सशक्तिकरण केन्द्र संचालन के लिए संविदा पदों में भर्ती के लिए आवेदन 10 अक्टूबर तक आमंत्रित
गरियाबंद 28 सितम्बर 2023/भारत सरकार द्वारा एकीकृत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम अंतर्गत महिलाओं के सुरक्षा, संरक्षण एवं सशक्तिकरण हेतु एक अम्ब्रेला योजना ‘‘मिशन शक्ति’’ की शुरूआत की गई है। मिशन शक्ति के अंतर्गत जिले में महिला सशक्तिकरण केन्द्र संचालन के लिए 8 स्वीकृत संविदा पदों की पूर्ति हेतु 10 अक्टूबर 2023 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग गरियाबंद ने बताया कि केन्द्र संचालन के लिए मिशन समन्वयक, जेन्डर विशेषज्ञ, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर एवं कार्यालय सहायक जैसे पदों में संविदा भर्ती की जायेगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिले के वेबसाईट व महिला बाल विकास विभाग जिला कार्यालय के सूचना पटल का अवलोकन किया जा सकता है।
alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-40125").on("click", function(){ $(".com-click-id-40125").show(); $(".disqus-thread-40125").show(); $(".com-but-40125").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });