Advertisement Carousel
    0Shares

    कवर्धा में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक प्रतिभा सम्मान समारोह में धरसीवा ब्लाक के शिक्षको का रहा दबदबा

    *कबीरधाम :- शिक्षक प्रतिभा अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऑडिटोरियम कबीरधाम मे राज्य स्तरीय शिक्षक प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। रायपुर जिला के धरसीवा ब्लॉक से विशिष्ट प्रतिभा सम्पन्न शिक्षक जिन्होंने सतत नवाचारी प्रयासों से शैक्षणिक गुणवत्ता से छात्र और शालाओं को लाभान्वित किया है साथ ही समाज को बहुमूल्य सेवा देने के लिए धरसीवा ब्लाक से श्रीमती सुचिता साहू, सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला तेलीबांधा,श्री अंकिता तिवारी, सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला मठपुरैना,श्री अब्दुल आसिफ खान,शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खदान क्षेत्र मठपुरैना,श्रीमती सावित्री साहू प्रधान पाठक, शासकीय प्राथमिक शाला खुड़मुड़ी, श्रीमती तस्कीन खान, सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला धनेली,अर्चना तिवारी,सहायक शिक्षक, शासकीय प्राथमिक शाला धनेली, श्रीमती गोपा शर्मा, सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला रविशंकर वि.वि.परिसर रायपुर और श्रीमती डॉ. शिप्रा बेग, सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला बैरन बाजार,रायपुर को मुख्य अतिथि माननीय मोहम्मद अकबर कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन आवास परिवहन एवं पर्यावरण वन मंत्री के कर कमलों से शाल, मोमेंटो और उत्कृष्ट प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। धरसीवा ब्लाक के सभी शिक्षको को यह सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने एवं समाज के क्षेत्र में विशेष योगदान एवं निस्वार्थ सेवा देने के लिए पूरे राज्य भर के 200 शिक्षको के साथ सम्मानित किया गया।*

    *कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीया ममता चंद्राकर विधायक पण्डरिया, विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यावती चंद्राकर सेवानिवृत्त प्राध्यापक एससीईआरटी रायपुर की गरिमामयी उपस्थिति रही,नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा,। छत्तीसगढ़ शिक्षक प्रतिभा अकादमी के संयोजक व संस्थापक भरत कुमार डोरे सहयोगी संजय मैथिल जी, अंकेश्वर महिपाल, शिव कुमार बंजारे, वीरेंद्र कुमार साहू ,धर्मराज साहू के विशेष सहयोग से शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऑडिटोरियम कबीरधाम में राज्य भर के 200 उत्कृष्ट प्रतिभावान शिक्षक शिक्षिकाओं को राज्य स्तरीय शिक्षक प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया।*