
मंत्री विधायक,अधिकारियों से गुहार के बाद भी नही बढ़ी प्रक्रिया, प्रदेशभर के शिक्षक आचार संहिता को लेकर हुये चिंचित
रायपुर।छ.ग राज्य व्याख्याता पदोन्नति समिति के प्रदेश संचालक मुकुन्द उपाध्याय, उपाध्यक्ष रामविस्वास सोनवानी, जयप्रकाश झा,प्रदेशमीडिया प्रभारी बुधपाल शिन्दे, कोषाध्यक्ष हरनारायण साहू,सादिक अंसारी,महेंद्र राजवाड़े,अजय श्रीवास्तव,अस्वनी प्रधान,जितेंद्र साहू,बिरस यादव,अवधेश वर्मा,रामचरण ने बताया कि हमारे समिती द्वारा शिक्षक से व्याख्याता पदोन्नति जल्द करने हेतु, लगातार लगभग 2 माह से दिन रात पदोन्नति हेतु कार्य कर रहे है इसी तारतम्य में उनके द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी,उपमुख्यमंत्री जी,शिक्षामंत्री जी,खाद्यमंत्री जी,विधानसभा उपाध्यक्ष जी,माननीय मोहन मरकाम जी,व दर्जनों माननीय विधायको,संसदीय सचिवों को व्याख्याता पदोन्नति हेतु मिलकर ज्ञापनपत्र दिया जा चुका है व अनेको बार हमारे कोर कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा डीपीआई के संचालक जी,उपसंचालक जी से लगातार भेटकर,मैसेज द्वारा, फोन द्वारा जल्द पदोन्नति हेतु निवेदन करते आ रहे है फिर भी आज दिनांक पर्यन्त पदोन्नति प्रक्रिया में तेजी आना तो दूर शिक्षक एल बी संवर्गो की अंतिम वरिष्ठता सूची तक जारी नही हो पाई है जिससे प्रदेशभर के शिक्षक चिंचित व दुखी है इसलिये प्रांतीय संचालक मुकुन्द उपाध्याय की अध्यक्षता में आवश्यक कोर कमेटी की वर्चुअल बैठक करते हुये निर्णय लिया गया है की गुरुवार को पुनः डीपीआई जाकर उच्च अधिकारियों से पदोन्नति जल्द करने हेतु ज्ञापनपत्र देंगे एवम अधिकारियों से दो टूक पूछेंगे आखिर इन दो माह में सूची जारी क्यो नही हो पाई और क्या पदोन्नति की जायेगी की आचार संहिता की भेट चढ़ जायेगी, डीपीआई के अधिकारियों से सकारात्मक जवाब न मिलने पर समिति पदाधिकारीगण माननीय शिक्षामंत्री जी,मुख्यसचिव जी से भी भेंटकर जल्द पदोन्नति करने हेतु निवेदन करेंगें*


