Advertisement Carousel
0Shares

 


भारत स्काउट गाइड नेशनल एडवेंचर कैंप गोवा में परचम लहराने वाले विद्यार्थियों को कलेक्टर ने किया पुरस्कृत

पेण्ड्रा / भारत स्काउट एवं गाइड नेशनल एडवेंचर कैंप गोवा में अपना परचम लहराने वाले जीपीएम जिले के विद्यार्थियों को कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया ने शुक्रवार को पुरस्कृत किया।

जीपीएम जिले से 2 स्काउट जॉय फ्रांसिस व स्वरित संत मसीह एवं 2 गाइड भाग्यश्री कोशले व तनु राठौर ने भारत स्काउट एवं गाइड नेशनल एडवेंचर कैंप गोवा में हिस्सा लिया था। इस कैंप का प्रमुख उद्देश्य पर्वतारोहण, व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन था, जिसमें जिले के स्काउट एवं गाइड के विद्यार्थियो ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रमाण पत्र अर्जित किया था। इस 5 दिवसीय नेशनल एडवेंचर कैंप का आयोजन दिनांक 22 से 26 अगस्त तक गोवा राज्य के निर्मल नेचर कैंप में किया गया था जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के 141 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। इनमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जीपीएम जिले के विद्यार्थियों को कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया ने 8 सितंबर विश्व साक्षरता दिवस के दिन पुरस्कृत कर उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किया एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए जिले में स्काउटिंग के कार्य को आगे बढ़ाने के लिए कहा गया। इस दौरान भारत स्काउट की डीओसी गाइड एवं ऐशले कैनेथ डगलस एडीओसी स्काउट अर्चना सैमुअल मसीह उपस्थित थीं।