
पेण्ड्रा/दिनांक 29 अगस्त 2023
मरवाही सीट में घमासान –
कांग्रेस की टिकट मांग रहे 27 में से 26 दावेदार वर्तमान विधायक के खिलाफ हुए लामबंद,
जिलाध्यक्ष के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व हाई कमान को भेजे पत्र में लिखा, सिटिंग एमएलए के अलावा किसी को टिकट मिले सब एकजुट होकर काम करेंगे
पेण्ड्रा / विधानसभा चुनाव के लिए मरवाही सीट से कांग्रेस का प्रत्याशी बनने के लिए वर्तमान विधायक डॉ केके ध्रुव सहित 27 नेताओं ने आवेदन किया है। इनमें से 26 नेता लामबंद होकर वर्तमान विधायक को टिकट देने का विरोध जताते हुए जिलाध्यक्ष के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित संगठन के नेताओं को पत्र भेजे हैं कि वर्तमान विधायक के अलावा बाकी सभी दावेदारों में से जिसे भी टिकट दी जाएगी तो ये सभी एकजुट होकर उसे जिताने के लिए काम करेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री स्व अजीत जोगी का निर्वाचन क्षेत्र रहा मरवाही छत्तीसगढ़ की हाई प्रोफाइल सीट है। मरवाही में कांग्रेस का उठाने वाले एक दो नहीं पूरे 26 दावेदारों ने आला कमान को पत्र लिखकर वर्तमान विधायक डॉ केके ध्रुव की जगह स्थानीय कार्यकर्ता में से किसी को भी टिकट देने की मांग कर रहे हैं।
मरवाही विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस में बड़ी गुटबाजी उभरकर सामने आ गई है। टिकट के सभी दावेदार वर्तमान विधायक डॉ केके ध्रुव के खिलाफ लामबंद हो गए हैं। इन्होंने विधायक पर गंभीर आरोप लगाया है कि विधायक कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ताओं की उपेक्षा कर ठेकेदारों से घिरे रहते हैं। आरोप यहां तक लगाया गया है कि विधायक भाजपा के कार्यकर्ताओं को काम देते हैं और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की नहीं सुनते। लामबंद हुए नेताओं ने डॉ केके ध्रुव को बाहरी बलौदा बाजार जिले का बताकर भी विरोध दर्ज कराया है। सभी दावेदारों ने कहा है कि वो विधायक के कार्यकाल में मरवाही क्षेत्र नेतृत्व विहीन हो गया है, इसलिए क्षेत्र को एक स्थानीय नेता चाहिए। अगर वर्तमान विधायक को छोड़कर 26 में से किसी एक दावेदार को कांग्रेस प्रत्याशी घोषित करती है तो सभी लोग पूर्ण समर्थन करेंगे। अब देखना होगा कि यह गुटबाजी क्या रंग लाती है।
भाजपा का प्रत्याशी घोषित, जोगी कांग्रेस माहौल भांप रही और कांग्रेस में सिर फुटौव्वल शुरु
मरवाही सीट कांग्रेस, भाजपा या जोगी कांग्रेस में से किसी के लिए भी आसान नहीं है। इसलिए भाजपा ने चुनाव के दो महीने पहले ही प्रणव मरपच्ची को प्रत्याशी घोषित कर दिया है और असम के विधायक को क्षेत्र में जनसंपर्क का कमान भी सौंप दिया है। वहीं जोगी कांग्रेस अपने गढ़ में बहुत ही सावधानी से माहौल को भांपकर अपनी रणनीति तैयार कर रही है। जबकि सत्ता के मद में चूर हो चुके कांग्रेसी आपस में ही सिर फुटौव्वल शुरु कर चुके हैं। इसलिए मरवाही सीट का चुनाव दिलचस्प देखने को मिलेगा।
मरवाही सीट से वर्तमान विधायक सहित कांग्रेस के 27 दावेदारों के नाम
मरवाही सीट से कांग्रेस से जिन 27 दावेदारों ने टिकट मांगा है उसमें वर्तमान विधायक डॉ केके ध्रुव, पूर्व विधायक पहलवान सिंह मराबी, पूर्व चुनाव में विधायक प्रत्याशी गुलाब सिंह राज, राज्य अनूसूचित जनजाति आयोग की सदस्य अर्चना पोर्ते, जिला पंचायत उपाध्यक्ष हेम कुंवर अजीत श्याम, मंडी अध्यक्ष बदल सिंह आर्मो, सरपंच संघ मरवाही के अध्यक्ष गजरूप सलाम, विशाल उरेती, विवेक पोर्ते, धनसिंह कंवर, पवन नागवंश, दया वाकरे, बूंद कुंवर मास्को, ममता पावले, उमा पाव, प्रताप भानु ओट्टावी, शुभम पेंद्रो, ओमवती पेंद्रो, मालती वाकरे, प्रताप सिंह मराबी, अजीत सिंह श्याम, तुषार शंकर मराबी, बलदेव वाकरे, रामरतन पेंद्रो, संतकुमार नेताम, गजमति भानु, मुद्रिका सर्राटी शामिल हैं।
किसी का विरोध नहीं, सभी अपनी दावेदारी कर रहे हैं – जिलाध्यक्ष
जीपीएम जिला कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम वासुदेव ने इस संबंध में अपना बयान देते हुए कहा है कि किसी का विरोध नहीं हो रहा है बल्कि सभी लोग अपनी दावेदारी कर रहे हैं। किसी एक को टिकट मिलेगा। सभी मिलकर उसे जिताने का काम करेंगे।
वर्तमान विधायक का कार्यकाल असंतोषजनक है – गुलाब राज
वर्ष 2018 में कांग्रेस की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके पूर्व प्रत्याशी गुलाब सिंह राज ने कहा है कि वर्तमान विधायक को छोड़कर बाकी 26 दावेदारों में से जिन्हें भी टिकट दिया जाएगा वह सब मिलकर उसे जिताने के लिए काम करेंगे। गुलाब सिंह ने वर्तमान विधायक की कार्य प्रणाली को असंतोषजनक बताया है।
कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं का सदैव सम्मान किया हूं – विधायक
मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि किसी प्रकार से किसी का भी कोई विरोध नहीं है। सभी को टिकट मांगने का अधिकार है इसलिए सभी लोग टिकट की मांग कर रहे हैं। किसी भी टिकट मिलेगा हम सब मिलकर एकजुट होकर पार्टी प्रत्याशी के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का सदैव सम्मान किया गया है।


