गरियाबंद 28 अगस्त 2023/ छत्तीसगढ़ की पारंपरिक खेल को बढ़ावा देने छत्तीसगढिया ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 29 अगस्त को गरियाबंद में जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया जायेगा। यह कार्यक्रम गरियाबंद के गांधी मैदान और क्रीडा परिसर में सुबह 9 बजे शुरू होगा। इसके अंतर्गत शाम तक विभिन्न विधाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के जिला स्तरीय समापन समारोह में राजिम विधायक श्री अमितेश शुक्ल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। समापन समारोह शाम 4 बजे शुरू होगा। जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में जिले के 1683 खिलाड़ी 16 प्रकार के पारंपरिक खेल विधाओं में अपनी हुनर का प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जायेगा। कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये हैं। जिला स्तरीय खेल के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न विभागों को आयोजन से संबंधित दायित्व सौपें गये है। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के लिए सभी विधाओं के लिए अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में तीन आयु वर्गाे 18 वर्ष की आयु तक, 18 से 40 वर्ष और 40 वर्ष से अधिक उम्र के प्रतिभागी शामिल है। खेल मैदान में खिलाड़ियों के लिए आपात चिकित्सा, पेयजल के साथ ही मैदान की साफ-सफाई, कानून व्यवस्था, पार्किंग, टायलेट, मंचीय सजावट, फ्लैग्स, प्रशस्ति पत्र, मैदान में खेल सामग्री, कुर्सी-टेबल, बैठक व्यवस्था आदि के लिए विभिन्न विभागों को जिम्मेदारी दी गई है।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण क्षेत्र में प्रोत्साहित करने, प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और खेल भावना का विकास करने हेतु राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 का आयोजन हरेली त्यौहार दिनांक 17 जुलाई 2023 से राजीव युवा मितान क्लब स्तर से शुभारंभ किया गया है। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 में 06 चरणों में आयोजित किया जा रहा है। जिसके तहत जिला गरियाबंद में ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में राजीव युवा मितान क्लब स्तर अन्तर्गत 0 से 18, 18-40 एवं 40 से अधिक महिला-22030 एवं पुरूष-30340 कुल 50370 प्रतिभावन खिलाडियों 16 अलग-अलग छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल प्रतियोगिता में सम्मिलित हुये तथा महिला-10357 एवं पुरूष-14249 कुल 26606 खिलाडियों को विजेता प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थल प्राप्त कर अगले चरण-2 जोन स्तर में भाग लेने हेतु चयनित किया गया। राजीव युवा मितान क्लब 26 जुलाई से 31 जुलाई 2023 तक (08 क्लब को मिलाकर 01 जोन) गठित कर आयोजित किया गया जिसमें 0 से 18, 18-40 एवं 40 से अधिक महिला-9536 एवं पुरुष-12080 कुल 21616 प्रतिभावान खिलाड़ियों ने भाग लिये। 6237 प्रतिभागियों को अगले चरण-3 विकासखण्ड स्तर पर चयनित किये गये उसी प्रकार 07 अगस्त से 21 अगस्त 2023 तक विकासखण्ड स्तर आयोजन किया गया जिसमें जिला स्तर के लिए 1629 प्रतिभागियों का चयन किया गया है। साथ ही विकासखंड स्तर के विजेता प्रथम-1000, द्वितीय – 750 एवं तृतीय-500 रूपये की प्रोत्साहन राशि भी दिया जा रहा है। जो छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के 04 चरण जिला स्तर में भाग ले रहे है।
नगर स्तर पर – 312, जनपद गरियाबंद – 251, छुरा-354, फिंगेश्वर-294, मैनपुर-283 एवं देवभाग 189 महिला-776 प्रतिभागी है तथा 907 पुरूष कुल 1683 जिला स्तर भाग ले रहे है। जिला स्तर पर विजेता प्रतिभागी 5वें चरण संभाग स्तर पर आयोजित होने वाले ओलंपिक 10 सितम्बर से 20 सितम्बर 2023 के लिए चयनित होगें। तदनुसार अंतिम चरण 06 चरण राज्य स्तर 25 से 27 सितम्बर को रायपुर में आयोजित होंगे।
×
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
What's Hot
गरियाबंद जिले में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन 29 अगस्त को, गांधी मैदान और क्रीडा परिसर में 1683 खिलाड़ी 16 खेल विधाओं में दिखाएंगे हुनर
जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन 29 अगस्त को
राजिम विधायक श्री अमितेश शुक्ल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में होंगे शामिल
गांधी मैदान और क्रीडा परिसर में 1683 खिलाड़ी 16 खेल विधाओं में दिखाएंगे हुनर