Advertisement Carousel
0Shares

टीएस सिंग देव बाबा साहब से भेट किया छत्तीसगढ़ राज्य व्याख्याता पदोन्नत समिती सुरजपुर की टीम जल्द होगी पदोन्नति आदेश जारी
समिति के प्रदेश संचालक मुकुन्द उपाध्याय, उपसंचालक रामविस्वास सोनवानी, प्रदेशमीडिया प्रभारी बुधपाल शिन्दे, प्रदेश सचिव जयप्रकाश झा,सादिक अंसारी,जितेंद्र साहू,महेंद्र राजवाड़े,बिरस यादव,अजय श्रीवास्तव,ने सँयुक्त रूप से बताया कि शिक्षक से व्याख्याता पदोन्नति हेतु ,प्रदेश में एकलौता समिति हैं जो लगातार सक्रियता के साथ पदोन्नति जल्द करवाने विषयक मुख्यमंत्री जी, उप मुख्यमंत्री जी अनेको मंत्री गणो,विधानसभा अध्यक्ष, संदीय सचिव,व दर्जनों विधायकों एवम विभागीय उच्च अधिकारियों को लगातार पदोन्नति विषयक ज्ञापनपत्र देकर अनुनय विनय करते आ रहे हैं,इसी क्रम में 27 अगस्त रात को माननीय उपमुख्यमंत्री बाबा साहब को प्रदेश महासचिव महेंद्र राजवाड़े,सुनील साहू के नेतृत्व में 10 सदस्यीय टीम राजेश्वर साहू; संकोच विश्वकर्मा; निरंजन मरकाम ; लाली राम केरकेटा ; राजेन्द्र पटेल ; इन्द्रमनी यादव ; प्रदीप मिज ; सीमोन केरकेटा के साथ भेंटकर ज्ञापनपत्र सौपे जिस पर बाबा साहब ने कल अधिकारियों से बात करते हुये जल्द पदोन्नति हो विषयक निर्देश देंगे,बलरामपुर के कार्यक्रम में भी समिति के प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य श्री खलको सर जी द्वारा भी भेंटकर ज्ञापनपत्र सौपे थे उन्हें भी यही बात बाबा साहब द्वारा की गई, श्री मुकुन्द उपाध्याय प्रदेश संचालक ने आगे बताया कि कल 28 अगस्त को हमारे समिति के उपसंचालक श्री रामविस्वास सोनवानी,हरनारायण साहू,अस्वनी प्रधान,नवीन मिश्रा, अवधेश वर्मा,की 5 सदस्यीय टीम लोकशिक्षण संचानालय के अधिकारियों से,उपमुख्यमंत्री जी का पत्र लेकर सम्बन्धित अधिकारियों से चर्चा करेंगे व,जल्द से जल्द अंतिम वरिष्ठता सूची जारी व पदोन्नति आदेश चुनाव आचार संहिता के पूर्व हो का मांग करेंगे।