गरियाबंद

उत्कृष्ट दिव्यांग खिलाड़ी प्रीति यादव ने कलेक्टर आकाश छीकारा से की मुलाकात

जिले की उत्कृष्ट दिव्यांग खिलाड़ी प्रीति यादव ने कलेक्टर से की मुलाकात
 खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के हाथों हो चुकी हैं सम्मानित
कलेक्टर श्री छिकारा ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेलों में अहम योगदान के लिए प्रीति को दी बधाई
नेत्रहीन प्रीति दौड़, लांग जम्प आदि खेलों में राष्ट्रीय पदक जीत कर जिले को किया गौरवान्वित

गरियाबंद 23 अगस्त 2023/ जिले की उत्कृष्ट दिव्यांग खिलाड़ी प्रीति यादव ने आज कलेक्टर श्री आकाश छिकारा से कलेक्टोरेट कार्यालय में मुलाकात की। प्रीति को खेलों में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री बघेल के हाथों सम्मानित होने और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेलों में अहम योगदान देने के लिए कलेक्टर श्री छिकारा ने प्रीति की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी। साथ ही प्रीति की हिम्मत और हौसला की तारीफ करते हुए युवाओं को उनसे प्रेरणा लेने की बात कही। फिंगेश्वर के ग्राम बरभाटा निवासी दृष्टिहीन प्रीति यादव राष्ट्रीय स्तर के खेलों में प्रतिनिधित्व कर जिले को गौरवान्वित किया है। 2012 से विभिन्न खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर 9 से अधिक पदक प्राप्त की है। प्रीति नेत्रहीन होकर भी लगन और मेहनत के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लेकर उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करते आ रही है। प्रीति 2012 में बेंगलोर में आयोजित 100 मीटर रेस प्रतियोगिता में रजत पदक, लांग जम्प में रजत पदक, सट पुट में कांस्य पदक हासिल कर चुकी है। इसी प्रकार 2013 में बेंगलोर में आयोजित प्रतियोगिता में 200 एवं 400 मीटर रेस में रजत पदक एवं लांग जम्प में भी रजत पदक जीत चुकी है। प्रीति ने 2015 में उत्तरप्रदेश में 200 मीटर रेस में रजत पदक प्राप्त कर चुकी है। इसी प्रकार हरियाणा एवं जयपुर में लांग जम्प एवं 800 मीटर रेस में रजत एवं कांस्य पदक जीत चुकी है।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-38481").on("click", function(){ $(".com-click-id-38481").show(); $(".disqus-thread-38481").show(); $(".com-but-38481").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });