Advertisement Carousel
0Shares

गरियाबंद। विधानसभा चुनाव 2023 में बिंद्रानवागढ़ 55अजजा सीट से कांग्रेस पार्टी से बतौर उम्मीदवार बनाने के लियॆ विशेष पिछड़ी जनजाति कमार समाज के युवा नेता पिलेश्वर सोरी ने टिकट की माँग करते हूये ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गरियाबंद अध्यक्ष हाफिज खान को अभ्यावेदन सौंप कर टिकट देने की माँग की है।

ज्ञात हो की गरियाबंद जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति कमार समाज की लगभग10-20 हजार मतदाता है जो कांग्रेस के वोट बैंक है कमार समाज बाहुल्य ग्राम कुल्हाड़ीघाट में पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी आये थे जनजातियों को नजदीक से जाना था और कई विकास कार्य स्वीकृत कराए गयेथे।

कमार समाज कांग्रेस और गांधी परिवार को अपना परिवार मानता है।

युवा नेता पिलेश्वर सोरी पूर्व में कांग्रेस के जनसमस्या निवारण प्रकोष्ट के ब्लॉक अध्यक्ष रहे साथ ही झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ट के ब्लॉक अध्यक्ष थे।

वर्तमान में कमार विकास अभिकरण के सदस्य है और सक्रिय रूप से कार्य कर रहे।