गरियाबंद 10 अगस्त 2023/ कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोपरा में उत्कृष्ट गरियाबंद अभियान के तहत करियर काउंसलिंग के लिए उड़ान कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान कलेक्टर ने स्कूली बच्चों को अच्छे पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करते हुए बोर्ड और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए टिप्स भी दिये। उड़ान कार्यक्रम के तहत बच्चों को मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं में सफलता हासिल करने के लिए विशेष मार्गदर्शन दिया जायेगा। उन्होंने परीक्षा में बेहतर अंक पाने के लिए योजना बनाये और उस पर लगातार फोकस करें। दिसम्बर तक सिलेबस पूरा कम्प्लीट करे और जनवरी से लगातार रिवीजन करते रहे साथ ही विगत 10 वर्षो का प्रश्न पत्र को भी हल करे। यदि कुछ टॉपिक में कठिनाई होती है तो उस विषय पर और अधिक मेहनत करे। एक्जाम के डर को दूर भगाने के लिए लगातार टेस्ट देते रहे और प्रत्येक प्रश्नों को एक निश्चित समय पर हल करना चाहिए। विद्यार्थियों को प्रमाणित किताब को बार-बार पढ़ना चाहिए। आसान सवाल को बार-बार बनाकर उसपर अपना समय नष्ट न करें। परीक्षा में सफल होने के लिए विद्यार्थियों को समय का प्रबंधन, सकारात्मक सोच रखे। इस दौरान विद्यार्थियों ने भी कलेक्टर ने प्रश्न पूछकर उनसे जानकारी ली। इस अवसर पर डीएमसी श्री एस.के नायक, नोडल अधिकारी श्री श्याम चन्द्राकर, श्री मनोज केला सहित शिक्षक एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर ने बेहराबुड़ा के देवगुड़ी निर्माण का किया अवलोकन
कलेक्टर श्री छिकारा ने बेहराबुड़ा में देवगुड़ी के निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया। बता दे कि राज्य शासन द्वारा आदिवासी संस्कृति को संरक्षण प्रदान करने के लिए आदिवासियों के पूजा एवं श्रद्धा स्थलों का निर्माण एवं मरम्मत का कार्य देवगुड़ी के रूप में किया जा रहा है। कलेक्टर ने देवगुड़ी का निर्माण 25 सितम्बर तक पूर्ण करने को कहा। उन्होंने देवगुड़ी को मॉडल के रूप में बनाने के निर्देश दिये। इस दौरान अधिकारियों को बताया कि देवगुड़ी का निर्माण लगभग 15 लाख रूपये की लागत से बनाई जा रही है। जिसमें भव्य प्रवेश द्वार, पेवर ब्लाक, शेड एवं फेसिंग भी शामिल है।
×
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
कलेक्टर आकाश छिकारा ने करियर काउंसलिंग उड़ान कार्यक्रम का किया शुभारंभ स्कूली बच्चों को बोर्ड और प्रतियोगी परीक्षाओं में सक्सेस के लिए दिये टिप्स
कलेक्टर श्री छिकारा ने करियर काउंसलिंग उड़ान कार्यक्रम का किया शुभारंभ
स्कूली बच्चों को बोर्ड और प्रतियोगी परीक्षाओं में सक्सेस के लिए दिये टिप्स
Next Article कलेक्टर ने जिला अस्पताल का किया आकस्मिक निरीक्षण