Advertisement Carousel
0Shares

गरियाबंद। गरियाबंद वनमंडल के नवागढ़ रेंज के कोसमी सर्किल के बीट गार्ड भूपेंद्र साहू, महेश मार्कण्डेय,धर्मेंद निराला ने सर्किल में  हूये निर्माण कार्य में लाखों कागबन किया है शासकीय राशि को स्वयम् परिजन परिचितों केबैंक खातों में डाल कर आहरण कर शासन को चुना लगाया है ग्रामीणों की शिकायत पर जिला कांग्रेस कमेटी गरियाबंद के महामंत्री हरीश देवांगन ने संलग्न वनकर्मियों पर कड़ी कार्यवाही की माँग और शासकीय राशि को अपने खातों में डालने के आरोप पर निलंबित करने और पुलिस प्रकरण दर्ज करने की माँग की।

वनसंरक्षक व डीएफओ गरियाबंद मणिवासन एस नेकड़ी कार्यवाही करने आश्वासन दिया है।