
गरियाबंद। आज शाम को एक तेंदुआ गरियाबंद स्थित सर्किट हाउस के पास घूम रहा है कलेक्ट्रेट से कुछ दूरी पर ऑक्सिजन जोन इको पार्क के अंदर खतरनाक तेंदुआ घूम रहा वह भी दिन दहाड़े।
देखने वालों ने बताया की तेंदुआ निडर होकर घूम रहा वहीं इकोपार्क में दिनभर लोगो की आवाजाही रहती है महिलाएं बच्चे घूमने आते है कही किसी केसाथ कोई अनहोनी हो सकती है प्रशासन इस खतरे पर संज्ञान लेना चाहियॆ


