
पेण्ड्रा/दिनांक 03 अगस्त 2023
बारिश के ऑरेंज अलर्ट के कारण कलेक्टर ने जीपीएम जिले में दो दिनों की छुट्टी घोषित की
पेण्ड्रा / लगातार हो रही तेज बारिश और मौसम विभाग द्वारा जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किए जाने के कारण बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया ने जीपीएम जिले में 4 एवं 5 अगस्त के लिए प्री प्रायमरी से लेकर 12 वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए दो दिनों की छुट्टी का आदेश जारी किया है।
बता दें कि जिले में दो दिनों से लगातार तेज बारिश हो रही है जिसके कारण नदी नाले उफान पर हैं। वहीं बहुत से स्कूल परिसर में भी जल भराव की स्थिति निर्मित है और बहुत से स्कूल जर्जर अवस्था में है। इन सभी परिस्थियों को देखते हुए ही बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर कलेक्टर ने जिले में दो दिनों के लिए स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दिया है।


