
कलेक्टर ने तांवरबाहरा में ग्रामसभा में शामिल होकर ग्रामीणों को मतदान के लिए किया प्रोत्साहित –
कलेक्टर श्री आकाश छिकारा आज विकासखंड गरियाबंद के ग्राम तांवरबाहरा में पहुंचकर ग्रामसभा सम्मेलन में शामिल हुए। उन्होंने ग्रामसभा में मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण के अंतर्गत किये जा रहे कार्यो का जायजा लिया। कलेक्टर के मौजूदगी में ग्रामसभा में मतदाता सूची का पाठन किया गया। साथ ही मतदाता सूची में पात्र व्यक्तियों के छूटे हुए नाम, मृत व्यक्तियों के नाम, बाहर निवासरत व्यक्तियों के नाम एवं दुसरे गांव से गांव में आये हुए व्यक्तियों की जानकारी देने का आग्रह ग्रामीणों से किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर ने ग्रामीणों को अपने मताधिकार का उपयोग करने संकल्प दिलाया। साथ ही अभियान के तहत मतदाता सूची में नाम जोड़वाने की अपील भी की। कलेक्टर ने ग्रामसभा के एजेंडे की जानकारी लेकर ग्रामसभा के प्रस्ताव पर जाति प्रमाण पत्र बनने की भी जानकारी ग्रामीणों को दी। उन्होंने मिशल एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों के अभाव में अभी तक जाति प्रमाण पत्र से वंचित बच्चों का जाति प्रमाण पत्र ग्रामसभा के प्रस्ताव पर बनने की सुविधा के बारे में भी ग्रामीणांे को जागरूक किया।


