Advertisement Carousel
0Shares

पेण्ड्रा/दिनांक 02 अगस्त 2023

विकास कार्यों के शिलान्यास के लिए मंत्री के निर्देश की अवहेलना करने वाले पेण्ड्रा के सीएमओ अंकुर पाण्डे सस्पेंड

नए सीएमओ कन्हैया लाल निर्मलकर की पदस्थापना की गई

नगर पंचायत पेण्ड्रा के अध्यक्ष राकेश जालान की शिकायत पर की गई कार्यवाही

 

पेण्ड्रा / मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में 3 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का शिलान्यास कराने के लिए प्रभारी मंत्री के निर्देश की अवहेलना करने वाले नगर पंचायत पेण्ड्रा के सीएमओ अंकुर पाण्डे को शासन ने सस्पेंड कर उनके स्थान पर कन्हैया लाल निर्मलकर की पदस्थापना का आदेश जारी कर दिया है।

बता दें कि नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने नगर पंचायत पेण्ड्रा में 3 करोड़ रूपए के विभिन्न विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान की है जिसकी निविदा भी प्रकाशित हो चुकी है। 19 जून को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नगर पंचायत पेण्ड्रा क्षेत्र में प्रेस क्लब भवन के लोकार्पण एवं पण्डित माधव राव सप्रे की प्रतिमा के अनावरण के लिए आए थे। इस कार्यक्रम के पहले जिले के प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने नगर पंचायत पेण्ड्रा के सीएमओ अंकुर पाण्डे को निर्देश दिया था कि नगर विकास में किए गए कार्य के लोकार्पण एवं स्वीकृत किए गए 3 करोड़ के विकास कार्यों के शिलान्यास की तैयारी रखी जाए। परंतु सीएमओ पाण्डे ने प्रभारी मंत्री के निर्देश को नजर अंदाज कर लोकार्पण शिलान्यास की तैयारी नहीं की जिसकी शिकायत नगर पंचायत पेण्ड्रा के अध्यक्ष राकेश जालान ने प्रभारी मंत्री से किया।

शिकायत को प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने गंभीरता से लेते हुए नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया को इस सम्बंध में अवगत कराया, जिसके बाद नगरीय प्रशासन विभाग की समीक्षा बैठक में इस लापरवाही पर कार्यवाही करते हुए सीएमओ अंकुर पाण्डे को अवर सचिव दानिएल एक्का के हस्ताक्षर से आदेश जारी कर सस्पेंड करके नगरीय प्रशासन विभाग के संयुक्त संचालक कार्यालय बिलासपुर में अटैच कर दिया गया है। उनके स्थान पर पूर्व सीएमओ कन्हैया लाल निर्मलकर की पदस्थापना का आदेश भी नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा जारी कर दिया है। उल्लेखनीय है कि सीएमओ के पद पर अंकुर पाण्डे की पदस्थापना के बाद नगर पंचायत पेण्ड्रा के अध्यक्ष राकेश जालान से भी कई कार्यों को लेकर अनबन रहती थी, इसलिए अध्यक्ष से अनबन भी सस्पेंड कराने का बहुत बड़ा कारण बना है।

विकास कार्यों के प्रति लापरवाह सीएमओ को शासन ने सस्पेंड किया है – राकेश जालान

इस संबंध में नगर पंचायत पेण्ड्रा के अध्यक्ष राकेश जालान ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल के नेतृत्व में नगर पंचायत पेण्ड्रा विकास की नई इबारत लिख रही है। लेकिन सीएमओ अंकुर पाण्डे इस विकास कार्यों के प्रति लापरवाह थे और शासन के निर्देशों की लगातार अवहेलना कर रहे थे इसलिए उनको शासन ने सस्पेंड किया है।