समाचार

ऑक्सीजन का एकमात्र स्रोत वृक्ष है, इसलिए मानव जीवन वृक्षों पर ही निर्भर – वीएचपी जिलाध्यक्ष हर्ष छाबरिया अखिल विश्व गायत्री परिवार ने मुक्तिधाम में किया पौधारोपण

पेण्ड्रा/दिनांक 29 जुलाई 2023

ऑक्सीजन का एकमात्र स्रोत वृक्ष है, इसलिए मानव जीवन वृक्षों पर ही निर्भर – वीएचपी जिलाध्यक्ष हर्ष छाबरिया

अखिल विश्व गायत्री परिवार ने मुक्तिधाम में किया पौधारोपण

पेण्ड्रा / 29 जुलाई को पेण्ड्रा नगर के वार्ड नंबर 2 मुक्तिधाम परिसर अखिल विश्व गायत्री परिवार के डिवाइन ग्रुप दिया सदस्यों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में आयोजक दिया मंडल की ओर से मौके पर उपस्थित अतिथियों का स्वागत गायत्री मंत्र दुपट्टे से किया गया। तत्पश्चात अतिथियों ने वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण विषय पर उपस्थित युवाओं को प्रेरक उद्बोधन भी दिये।‌ इसमें मुख्य रूप से समाजसेवी एवं विश्व हिंदू परिषद जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के अध्यक्ष हर्ष छाबरिया ने उपस्थिति युवाओं को वृक्षारोपण कार्य हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि हम सबको यदि शुद्ध ऑक्सीजन चाहिए और अच्छा स्वास्थ्य चाहिए तो वृक्षारोपण सघन रूप में करना होगा क्योंकि जीवनदायिनी ऑक्सीजन का एकमात्र महत्वपूर्ण स्रोत वृक्ष ही है और मानव जीवन वृक्षों पर ही निर्भर है। यदि वृक्षारोपण जैसे महत्वपूर्ण कार्य पर ध्यान ना दिया गया तो धरती पर जीवन संकट में पड़ जाएगा। इस मौके पर स्वामी कृष्ण प्रपन्नाचार्य कामता महाराज ने कहा कि जिस प्रकार पृथ्वी का तापमान व प्रदूषण निरंतर बढ़ रहा है हम सभी को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है और अधिक से अधिक वृक्षारोपण जैसे कार्य को करने ऐसे कार्यों में सहयोग प्रदान करने की आवश्यकता है। उन्होंने गायत्री परिवार के युवा शाखा डिवाइन ग्रुप के द्वारा लगातार चलाए जा रहे वृक्षारोपण कार्य को एक अच्छा पहल बताया। वार्ड नंबर 3 के पार्षद प्रतिनिधि गोलू राठौर ने पौधों के संरक्षण करने पर जोर दिया उन्होंने वार्ड नंबर 2 के मुक्तिधाम को सुंदर और स्वच्छ बनाने वृक्षारोपण करने युवाओं से आह्वान किया। सुरक्षा धागा और गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ पौधे रोपित किए गए। वृक्षारोपण कार्य में मुख्य रूप से प्रीति त्रिवेदी सदस्य डिवाइन ग्रुप एवं विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति जिला संयोजक, मीनू पांडेय विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति जिला सहसंयोजक, सुनीता रजक, संजीव रजक शिक्षक सदस्य डिवाइन ग्रुप, प्रांतीय विस्तारक दिया छत्तीसगढ़ ओमप्रकाश बलभद्र, राजेश चौधरी, हरीश त्रिवेदी, पार्षद मैकू भरिया, सुनीता बलभद्र, बृजेश सोनी, यश रजक, शिवा यादव, सचिन यादव, कुलदीप रजक, विक्रम रजक, हर प्रसाद रजक, मुकेश जायसवाल इत्यादि उपस्थित थे।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-37081").on("click", function(){ $(".com-click-id-37081").show(); $(".disqus-thread-37081").show(); $(".com-but-37081").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });