
पेण्
स्वास्थ कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने से स्वास्थ सुविधाएं ठप्प, बंद रहे ओपीडी, एक्सरे मशीन
पेण्ड्रा / छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के समस्त कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल में चले गए हैं और अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन शुरु कर दिए हैं। इससे जिले की सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में इसका सीधा असर देखने को मिला। जिला अस्पताल, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उप स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी सेवायें बंद रही व आईपीडी सेवायें बाधित रही। स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल से सभी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएँ बाधित होने के कारण आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ अपने 24 सूत्रीय मांगो में वेतन विसंगति को दूर करने, पुलिस विभाग की तरह 13 माह का वेतन देने, संविदा व अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर है। इस बार स्वास्थ्य कर्मचारियों ने आर पार की लड़ाई का मन बना लिया है। यदि यह आंदोलन ऐसे ही चलता रहा तो जिले की स्वास्थ्य सेवाएँ पूरी तरह ठप पड़ जाएंगी। हड़ताल में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष राहुल जायसवाल, जिला चिकित्सालय अध्यक्ष रमाकांत तिवारी, जिला प्रवक्ता सूरज चौहान, इस्माइल कुरैशी, जिला उपाध्यक्ष परमजीत पैकरा, जिला कोषाध्यक्ष केके वर्मा, पेण्ड्रा ब्लाक अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद, गौरेला ब्लाक अध्यक्ष सुष्मिता दीन, कार्यकारिणी सदस्य सीताराम ओट्टी के साथ साथ समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।


