गरियाबंद। आदिवासी शासकीय बालक क्रीड़ा परिसर गरियाबंद मैं बच्चों का पुनः बैटरी टेस्ट कराए जाने की मांग आदिवासी विकास परिषद गरियाबंद द्वारा किया गया
आदिवासी शासकीय बालक क्रीडा परिसर में गरियाबंद मैं बच्चों को प्रवेश के लिए 21-06-2023 से23-06-2023 तक बैटरी टेस्ट का आयोजन किया गया था उक्त टेस्ट में पारदर्शिता नहीं अपनाया गया जिसमें अयोग्य छात्रों को लाभ पहुंचाया गया उक्त प्रवेश में कूटनीतिक पूर्वक नियमों को ताक में रखते हुए छात्रों को प्रवेश दिया गया है उक्त बैटरी टेस्ट को निरस्त करते हुए पुनः टेस्ट करा कर योग्य छात्रों का प्रवेश दिया जाए उक्त शिकायत को लेकर आदिवासी विकास परिषद के पदाधिकारी गण जिलाधीश महोदय से मिलकर शिकायत किए जिलाधीश महोदय तत्काल जांच करने की बात कही


