गरियाबंद

गरियाबंद ब्रेकिंग : गरियाबंद कलेक्ट्रेट में अब कामकाज की शुरुआत राष्ट्रगान से हो रहीं

संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में कार्य की शुरूआत के पहले हो रहा राष्ट्रगान
कलेक्टर सहित सभी अधिकारी-कर्मचारी हो रहे शामिल

गरियाबंद 28 जून 2023/ संयुक्त जिला कार्यालय परिसर के अंतर्गत स्थित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी राष्ट्रगान गाकर शासकीय कार्य की शुरुआत कर रहे हैं। कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देश के परिपालन में सभी अधिकारी-कर्मचारी शासकीय कार्यालय खुलने के लिए निर्धारित समय सुबह 10 बजे संयुक्त कार्यालय परिसर में एकत्रित होकर राष्ट्रगान में शामिल हो रहे है। कलेक्टर श्री आकाश छिकारा स्वयं सामूहिक राष्ट्रगान में शामिल होकर सभी अधिकारी-कर्मचारियों को देशभक्ति और कार्य के प्रति निष्ठा के लिए प्रेरित कर रहे हैं। पूर्व में भी संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में कार्य आरंभ से पहले राष्ट्रगान गायन की शुरुआत की गई थी। कलेक्टर श्री छिकारा के निर्देशानुसार पुनः कार्य आरंभ से पूर्व राष्ट्रगान में शामिल होने के लिए सभी अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। कलेक्टर की पहल पर राष्ट्रगान की शुरुआत सोमवार 26 जून से हो गई है। राष्ट्रगान के अवसर पर कलेक्टर सहित समस्त अधिकारी-कर्मचारी नियमित रूप से शामिल हो रहे हैं।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-35992").on("click", function(){ $(".com-click-id-35992").show(); $(".disqus-thread-35992").show(); $(".com-but-35992").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });