गरियाबंद। 26 जून आज से प्रदेश में नये शिक्षा सत्र का शुभारंभ होने जा रहा बच्चों को निःशुल्क शिक्षा गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार कृत संकल्पित है गत दिनों प्रदेश कें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम ने शतप्रतिशत शालाप्रवेश और कोई भी शिक्षा से वंचित ना हो शाला प्रवेश उत्सव पर प्रदेश वासियों को शुभकामाना देते हूये अपना संकल्प व्यक्त किया।
वहीं प्रदेश सरकार शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने प्रदेश कें शिक्षकों की व्यवस्था दुरुस्त करने 28 हजार सहायक शिक्षकों को नियमों में संशोधन कर one time relaxtion देते हूये प्राथमिक प्रधान पाठक पद पर पदोन्नत करने का निर्णय लिया पूरे प्रदेश में सहायक शिक्षक पदोन्नत होकर प्रधानपाठक पद पर पदाकित हूये गरियाबंद जिले में 500से अधिक सहायक शिक्षकों को पदोन्नत किया गया परंतु100से अधिक प्रधानपाठकों केंपदस्थापना को विभागीयजाँच कें नाम पर पदास्थापना ना देते हूये परिभ्रमण सूची में डाल कर रोक दिया जिनमें गरियाबंद जिले कें मैनपुर ब्लॉक कें 61और गरियाबंद ब्लॉक कें एक शिक्षक नेता इदरीशखान की पदोन्नति होने कें बाद पदस्थापना नहीं दी गयी है जिनकी कोई विभागीय जाँच नहीं 61शिक्षकों को आजकल कें नाम पर आज 6महीने से लंबित रखागया।
वहीं कनिष्ठ शिक्षकों को पदस्थापना दी गई वहीं वरिष्ठ आज भी वंचित है।
जिला शिक्षा कार्यालय कें उदासीन रवैया कें चलते सैकड़ों शिक्षक आक्रोशित है अब उम्मीद है की नये कलेक्टर आकाश छीकारा संज्ञान लेंगे।
वहीं कुछ शिक्षक पदस्थापना नहीं देने कें अब तक कें लेट लतीफी पर न्यायालय का रुख करेंगे।


