गरियाबंद

गरियाबंद ब्रेकिंग : विधायक अमितेश शुक्ला कें प्रयासों से मिलेगा गरियाबंद नगर को बस स्टेंड , हाफिज खान ने जताया आभार

गरियाबंद : जिला मुख्यालय में प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अमितेश शुक्ल के अथक प्रयास से सर्व सुविधा युक्त बस स्टैंड के लिए शासन द्वारा प्रस्ताव मंगाया गया है. जिसको लेकर हाफिज खान ने कहा कि गरियाबंद का बस स्टेण्ड बनना बहुत जरूरी था. बीजेपी वाले 15 साल में इसके लिए भी गरियाबंद वासियों को लॉलीपाप देकर रखा था. आये दिन मुख्य मार्ग मे जाम होता था. अब वो परेशानी दूर होगी. विधायक बहुत ही बारीकी से ध्यान देते हुए नगर वासियो को ये तोहफा दिया है.

सालों से बाट जोह रहे गरियाबंद जिला मुख्यालय में अब जल्द ही सर्व सुविधा युक्त बस स्टैंड अमितेश शुक्ल के प्रयासों से बनने वाला है. गरियाबंद जिला के अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी गरियाबंद मो. हाफिज खान ने प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अमितेश शुक्ल का आभार व्यक्त किया.

सालों से नगर को एक सर्वसुविधा युक्त बस स्टेण्ड की कमी खल रही है. लेकिन भाजपा के 15 साल के शासन रहने के बावजूद उदासीनता के चलते आज तक नगर को सर्व सुविधा युक्त बस स्टैंड की सौगात नहीं मिल पाई है. जिला मुख्यालय का सर्व सुविधा युक्त बस स्टैंड सुविधाओं के लिए जूझ रहा है.

बता दे कि इसी बस स्टेण्ड से स्टेट हाईवें गुजरता है और बस स्टैंड इस हाइवे के रोड से चिपका हुआ है. जहां रोजाना हजारों की तादाद में वाहनों का आवागमन होता है. जिससे हमेशा हादसों का अंदेशा बना रहता है. उसके बावजूद इस बस स्टेण्ड की सुध किसी भी प्रकार से नहीं ली गई.

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-35500").on("click", function(){ $(".com-click-id-35500").show(); $(".disqus-thread-35500").show(); $(".com-but-35500").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });