गरियाबंद। गरियाबंद जिले कें शिक्षा विभाग कें अंतर्गत समग्र शिक्षा में जिला परियोजना समन्वयक श्यामचंद्राकर को शासन ने अंततः हटा दिया।
वहीं उनके स्थान पर केएस नायक नये डीएमसी बनाए गये हैं।
गरियाबंद जिले में खेलगड़िया मद में भ्रष्टाचार कें आरोप झेल रहे चंद्राकर कें खिलाफ बहुत शिकायतें थी।


