गरियाबंद 18 मई 2023/ जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत हर हाथ को काम मिल रहा है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार मिलने से लोग अब पलायन नहीं कर रहे है। जिले में कोरोना काल के दौरान भी मनरेगा के माध्यम से ग्रामीणों को अपने ग्राम पंचायत के आसपास काम दिया गया था। जिसमें जिले में प्रतिदिन 50 हजार मजदूरों को काम मिल रहा है।
इस योजना के माध्यम से श्रमिकों की निर्भरता बढ़ती जा रही है। योजना से जुड़े श्रमिक प्रतिदिन तालाब गहरीकरण, नया तालाब निर्माण, डबरी, कुआं, पशु शेड, बकरी शेड, भूमि सुधार, सड़क निर्माण, नहर सफाई, आंगनबाड़ी, खाद्य गोदाम जैसे विकास कार्यों सहित अन्य मजदूरी मूलक कार्यो से रोजगार प्राप्त कर रहे है। लोगो की मांग के अनुरूप रोजगार की गांरटी देने वाली राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना वास्तव में आज अजीविका का एक महत्वपूर्ण साधन और रोजगार की गारंटी बन गई है। राज्य शासन के मंशानुरूप जिले में 149 करोड़ 25 लाख 44 हजार रूपये की मजदूरी मूलक कार्यों की स्वीकृति दी गई। जिससे मजदूर और उनके परिवारों को आर्थिक तंगी का सामना अब नहीं करना पड़ रहा है।
×
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
मनरेगा के तहत प्रतिदिन 50 हजार मजदूरों को मिल रहा काम