समाचार

स्वरोजगार के लिए इच्छुक आवेदकों से 31 मई तक आवेदन आमंत्रित

स्वरोजगार के लिए इच्छुक आवेदकों से 31 मई तक आवेदन आमंत्रित

गरियाबंद 17 मई 2023/ जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के तहत विभिन्न योजनाओं में व्यवसायों के लिए लोन के इच्छुक आवेदकों से 31 मई तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। योजना अंतर्गत जिले में निवासरत 18 से 50 वर्ष की सीमा वाले अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितग्राहियों के लिए  स्वरोजगार स्थापना हेतु संचालित योजना जिसमें टर्म लोन कृषि क्षेत्र हेतु इकाई लागत 03 लाख रुपये एवं इकाई लागत 05 लाख रुपये और उद्योग क्षेत्र में इकाई लागत 5 लाख रुपये के लिए ऋण के इच्छुक लोगों से आवेदन आमंत्रित किया गया है। अनुसूचित जनजाति वर्ग के उपरोक्त ऋण हेतु आवेदन करने वाले हितग्राही की आय सीमा 03 लाख  रुपये से अधिक न हो।
बैंक प्रवर्तित योजना अंतर्गत अनुसूचित जाति वर्ग के लिये संचालित योजना अंत्योदय स्वरोजगार योजना में स्वरोजगार स्थापना हेतु 50 हजार 01 लाख तक एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिये संचालित योजना आदिवासी स्वरोजगार योजना में स्वरोजगार स्थापना हेतु 50 हजार से 01 लाख ऋण हेतु आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है। उपरोक्त योजना के लिए आवेदक की आय सीमा ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों के लिये आवेदकों की आय सीमा 1 लाख 50 हजार रुपये से अधिक न हो तथा आवेदक की आयु 18 वर्ष से 50 वर्ष के मध्य होनी चाहिये। ऋण के लिये आवेदन करने वाले आवेदक को जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं शैक्षणिक प्रमाण पत्र जमा करना होगा। इच्छुक आवेदक अधिक जानकारी जिला कार्यालय कक्ष क्रमांक 37 अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति से प्राप्त कर सकते हैं।

alternatetext

The Latest

To Top
$(".comment-click-34978").on("click", function(){ $(".com-click-id-34978").show(); $(".disqus-thread-34978").show(); $(".com-but-34978").hide(); });
$(window).load(function() { // The slider being synced must be initialized first $('.post-gallery-bot').flexslider({ animation: "slide", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, itemWidth: 80, itemMargin: 10, asNavFor: '.post-gallery-top' }); $('.post-gallery-top').flexslider({ animation: "fade", controlNav: false, animationLoop: true, slideshow: false, prevText: "<", nextText: ">", sync: ".post-gallery-bot" }); }); });