गरियाबंद 16 मई 2023/ कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने आज अपने कार्यालय कक्ष में हाईस्कूल एवं हायर-सेकेण्डरी परीक्षा 2023 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिले के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं से सौजन्य मुलाकात कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान कलेक्टर ने दोनों विद्यार्थियों से चर्चा की। इस पर कुमारी रितु बंजारे ने बताया कि वे स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय छुरा की बारहवीं वाणिज्य की छात्रा है। वे आगे पढ़ाई कर सीए बनना चाहती है। इसी तरह सरस्वती शिशु मंदिर कोपरा में अध्ययनरत 10वीं के छात्र दीपक भाण्डेकर ने बताया कि वे जज बनना चाहता है। कलेक्टर ने इन दोनों विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई के लिए लैपटॉप प्रदान किया। कलेक्टर द्वारा सम्मानित होने पर बच्चों के खिले हुए चेहरे बता रहे थे कि इस सम्मान को प्राप्त कर उनकी प्रसन्नता दोगुनी हो गई है।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10 मई को 10 वीं और 12 वीं के परीक्षा परिणाम जारी किया गया। जिसमें गरियाबंद जिले की कक्षा 12 वीं में स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, छुरा की छात्रा कु. ऋतु बंजारे ने 96.20 प्रतिशत अंकों के साथ स्टेट टॉप-10 में 6वें रैंक पर रही। इसी तरह सरस्वती शिशु मंदिर, कोपरा के दीपक भाण्डेकर 96.86 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए 10वें रैंक पर रहे। बता दे कि गरियाबंद जिले में 10वीं कक्षा का प्रतिशत 74 प्रतिशत रहा, इसमें छात्राएं 79 प्रतिशत एवं छात्र 68 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए। इसी तरह कक्षा 12वीं का प्रतिशत 79 रहा, जिसमें छात्राएं 81 प्रतिशत एवं छात्र 75 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई, जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी.एस. चौहान, डीएमसी श्री श्याम चन्द्राकर, जिला खाद्य अधिकारी श्री सुधीर गुरू तथा उनके अभिभावक, शिक्षकगण उपस्थित थे।
×
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
कलेक्टर ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदान किया